scriptननकाना साहिब पर पत्थरबाजी से भड़के जावेद अख्तर, दूसरे समुदाय से ऐसा बर्ताव निंदनीय | Writter Javed Akhtar reaction attack on stone pelting on nankana sahib | Patrika News
विविध भारत

ननकाना साहिब पर पत्थरबाजी से भड़के जावेद अख्तर, दूसरे समुदाय से ऐसा बर्ताव निंदनीय

Nankana Sahib पर पत्थरबाजी से भड़के जावेद अख्तर
देशभर के कई शहरों में सिख समुदाय का प्रदर्शन
अख्तर ने घटना को लेकर की कड़ी निंदा

Jan 04, 2020 / 02:33 pm

धीरज शर्मा

javed akhtar

गीतकार जावेद अख्तर

नई दिल्ली। पाकिस्‍तान ( Pakistan ) के पंजाब प्रांत में स्थित ननकाना साहिब ( Nankana Sahib ) में शुक्रवार को हुए हमले के बाद इस मामले ने भारत में जमकर तूल पकड़ लिया है। देश के कई राज्यों में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस पूरे प्रकरण के बाद सिख समुदाय डर और दहशत में है।
ननकाना साहिब पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ ने पथराव किया और इसका नाम बदलने की मांग की। लोग वहां से सिखों को भगाने के लिए नारे भी लगा रहे थे। इस घटना पर मशहूर गीतकार और देश के जाने-माने लेखक जावेद अख्‍तर ( Javed Akhtar ) की तरफ से प्रतिक्रिया दी गई है।
मौसम को लेकर आई सबसे बड़ी खबर, देश के कई इलाकों में टूटने वाला है दिसंबर का भी रिकॉर्ड

जावेद ने ट्विटर पर इस घटना की निंदा की है। भारत की तरफ से कहा गया है कि पाकिस्‍तान सिख समुदाय को पूरी रक्षा प्रदान करे। दूसरी ओर पाकिस्‍तान ने इस मामले को मामूली झगड़ा बताकर इसे दबाने की कोशिश की है।
जावेद अख्तर ने लिखा, ‘ ननकाना साहिब में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने जो किया वह पूरी तरह से निंदनीय है। थर्ड ग्रेड और निम्न दर्जे के लोग ही दूसरे समुदाय के लोगों के साथ ऐसा व्यवहार कर सकते हैं।’

Hindi News / Miscellenous India / ननकाना साहिब पर पत्थरबाजी से भड़के जावेद अख्तर, दूसरे समुदाय से ऐसा बर्ताव निंदनीय

ट्रेंडिंग वीडियो