विविध भारत

आखिर सर्दी में क्यों मफलर पहने दिखते हैं सीएम केजरीवाल, जानें पूरी कहानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम केजरीवाल को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है

Aug 16, 2018 / 12:49 pm

Saif Ur Rehman

आखिरी सर्दियों में क्यों मफलर पहने दिखते हैं सीएम केजरीवाल, जानें पूरी कहानी

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज जन्मदिन है। वह 50 वर्ष के हो गए हैं। उनके चाहने वाले उन्हें ढेरों बधाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम केजरीवाल को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है। छोटे से सियासी सफर में अरविंदर केजरीवाल ने राजनीति में गहरी छाप छोड़ी है। इस सफर में उनके लाखों चाहने वाले बने हैं तो कुछ ऐसे भी रहे जो केजरीवाल पर हमला बोलते रहे। उनके पहनावे को लेकर भी मजाक बनाया गया। खासकर उनके मफलर और खांसी को लेकर छींटाकशी की गई। लेकिन इन तंज से बेपरवाह केजरीवाल सियासत की दुनिया में आगे बढ़ते गए।
अरविंद केजीरवाल: लोग साथ छोड़ते गए और ‘कारवां’ घटता गया


केजरीवाल क्यों पहनते हैं मफलर?
अरविंदर केजरीवाल का जन्म 2015 में दिल्ली के 17वें मुख्यमंत्री बनने वाले अरविंद केजरीवाल का जन्म हरियाणा के भिवानी जिले में स्वतंत्रता दिवस के एक दिन बाद 16 अगस्त 1968 में हुआ। उच्च मध्यम वर्ग के परिवार में उन्होंने पहली किलकारी मारी। खूब पढ़े लिखे केजरीवाल ने 2006 में रमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पहली बार 2012 में राजनैतिक पार्टी बनाई, उसी वक्त से वह विरोधियों के निशाने पर आ गए। उनके मफलर को लेकर बड़ी बातें हुई। इसी बीच मफलर पहनने की कहानी सामने आई। आखिरी केजरीवाल सर्दियों में पूरे वक्त मफलर क्यों पहनते हैं। उनके चाचा गिरधारी लाल ने एक बार मीडिया में बताया था कि सियासत की वजह से केजरीवाल मफलरमैन नहीं बने, बल्कि उन्हें बचपन से ही कुछ ज्यादा ठंड लगती थी, इसके कारण से मफलर पहनते हैं। मीडिया ने उनके इस मफलर को स्टाइल से जोड़कर उन्हें मफलरमैन बना दिया।
 

एक राजकुमारी को दिल दे बैठे थे अटल बिहारी वाजपेयी, जिंदगी भर रहे कुंवारे

सोशल मीडिया पर छाया मफलर मैन
2014 में चुनावों के दौरान अरविंदर केजरीवाल सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे थे। मफलरमैन पर काउंटर अटैक निकाला आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया हेड और इंडिया सोशल के लेखक अंकित लाल ने। उन्होंने #मफलरमैन को फेम्स कर दिया। मफलर मैन दिल्ली का रखवाला नाम से सोशल कैंपने चलाए जाने लगे। जिसका फायदा उन्हें चुनावों में भी नजर आया और आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की।

Hindi News / Miscellenous India / आखिर सर्दी में क्यों मफलर पहने दिखते हैं सीएम केजरीवाल, जानें पूरी कहानी

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.