केजरीवाल क्यों पहनते हैं मफलर?
अरविंदर केजरीवाल का जन्म 2015 में दिल्ली के 17वें मुख्यमंत्री बनने वाले अरविंद केजरीवाल का जन्म हरियाणा के भिवानी जिले में स्वतंत्रता दिवस के एक दिन बाद 16 अगस्त 1968 में हुआ। उच्च मध्यम वर्ग के परिवार में उन्होंने पहली किलकारी मारी। खूब पढ़े लिखे केजरीवाल ने 2006 में रमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पहली बार 2012 में राजनैतिक पार्टी बनाई, उसी वक्त से वह विरोधियों के निशाने पर आ गए। उनके मफलर को लेकर बड़ी बातें हुई। इसी बीच मफलर पहनने की कहानी सामने आई। आखिरी केजरीवाल सर्दियों में पूरे वक्त मफलर क्यों पहनते हैं। उनके चाचा गिरधारी लाल ने एक बार मीडिया में बताया था कि सियासत की वजह से केजरीवाल मफलरमैन नहीं बने, बल्कि उन्हें बचपन से ही कुछ ज्यादा ठंड लगती थी, इसके कारण से मफलर पहनते हैं। मीडिया ने उनके इस मफलर को स्टाइल से जोड़कर उन्हें मफलरमैन बना दिया।
2014 में चुनावों के दौरान अरविंदर केजरीवाल सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे थे। मफलरमैन पर काउंटर अटैक निकाला आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया हेड और इंडिया सोशल के लेखक अंकित लाल ने। उन्होंने #मफलरमैन को फेम्स कर दिया। मफलर मैन दिल्ली का रखवाला नाम से सोशल कैंपने चलाए जाने लगे। जिसका फायदा उन्हें चुनावों में भी नजर आया और आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की।