scriptक्यों मूकदर्शक बनी रही दिल्ली पुलिस, जानिए क्या कहते हैं पूर्व कमिश्नर? | Why Delhi Police remained a mute spectator know what former commissioner says? | Patrika News
विविध भारत

क्यों मूकदर्शक बनी रही दिल्ली पुलिस, जानिए क्या कहते हैं पूर्व कमिश्नर?

दिल्ली पुलिस की साख पर लगा बट्टा
हर स्तर पर अमूल्य पटनायक ने गलत निर्णय लिया
दिल्ली में दंगे पूर्व प्रायोजित थे

Mar 01, 2020 / 04:50 pm

Dhirendra

delhi_police.jpeg
नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) की पहली आधिकारिक भारत यात्रा के दौरान नाॅर्थ-ईस्ट दिल्ली ( North East Delhi ) में हुई खूनी सांप्रदायिक हिंसा ( Delhi Violence ) के दौरान दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। चर्चा इस बात की है कि दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) हिंसा के दौरान पूरी तरह से मूकदर्शक और निरीह क्यों बनी रही? इस बारे में सवाल पूछे जाने पर पूर्व पुलिस आयुक्त ने जो राय जाहिर की है एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के रूप में अकर्मण्यता की स्थिति है।
इससे न केवल अमूल्य के संपूर्ण करिअर पर धब्बा लगा है, बल्कि दिल्ली की साख पर भी बट्टा लगा है। तो आइए हम आपको बताते हैं दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर दिल्ली हिंसा ( Delhi Violence ) को लेकर क्या कहते हैं?
अजय राज शर्मा – दंगाइयों को कानून हाथ में नहीं लेने देता

दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त अजय राज शर्मा का कहना है कि मैं अगर पुलिस आयुक्त होता तो मैं किसी भी कीमत पर दंगाइयों को कानून हाथ में नहीं लेने देता, चाहे सरकार मेरा ट्रांसफर कर देती या बर्खास्त कर देती। यह पूछने पर कि क्या राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा फैलने के लिए शाहीन बाग में कई सप्ताहों से चल रहे विरोध प्रदर्शन की भी प्रमुख भूमिका है। उन्होंने कहा कि अगर मैं वर्तमान आयुक्त ( अमूल्य पटनायक ) की जगह होता तो मैं प्रदर्शनकारियों को नजदीकी पार्क में बैठा देता। पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को इतने लंबे समय तक एक व्यस्त सड़क को बंद करने की छूट देना ही गलत निर्णय था।
शिवसेनाः सामना की एडिटर बनीं रश्मि ठाकरे, उद्घव को CM बनाने में रहा अहम याेगदान

नीरज कुमार – पुलिस की नालायकी

नाॅर्थ-ईस्ट दिल्ली में 24 फरवरी को दंगे भड़कने के 48 घंटों के अंदर दंगाइयों पर सख्त कार्रवाई नहीं कर पाने के मुद्दे पर पूर्व पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने कहा कि हिंसा में इस्तेमाल किए गए हर प्रकार के हथियारों को देखकर ऐसा लगता है कि ये दंगे पूर्व नियोजित थे। शक्तिशाली सुरक्षा उपकरण उपलब्ध होने के बावजूद पुलिस दंगाइयों को रोकने के लिए नहीं आई। ये पुलिस की नालायकी है।
प्रकाश सिंह – दिल्ली पुलिस पर तरह आता है

दंगा रोकने में दिल्ली पुलिस की पूर्ण असफलता पर सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ ) के पूर्व पुलिस महानिदेशक ( डीजीपी ) प्रकाश सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक द्वारा वर्दी पर लगाया गया दाग क्षमायोग्य नहीं है। मुझे वास्तव में उनपर तरस आता है। प्रकाश सिंह के इस मत से विक्रम सिंह भी सहमत हैं। प्रकाश सिंह का कहना है कि पुलिस ने शाहीन बाग में सड़क बंद होने को गंभीरता से नहीं लिया जो बाद में प्रशासन के लिए नासूर बन गया।
वीडियोः गुजरात से जयपुर जा रही बस दिवेर के मादा में पलटी, 6 की मौत

बीएस बेदी – हिंसा के स्तर का आकलन करने में असफल

जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व पुलिस प्रमुख बीएस बेदी 87 से पूछा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में नागरिकता संशोधन कानून ( सीएए ) विरोधी आंदोलन एक दंगे में कैसे बदल गया तो उन्होंने कहा कि पुलिस अगर जाफराबाद विवाद को समय रहते सुलझा लेती तो स्थिति पटनायक के नियंत्रण से बाहर नहीं होती। लगता है कि पुलिस शायद हिंसा के स्तर का आंकलन नहीं कर सकी और उसका खुफिया विभाग असफल प्रतीत होता है।
विक्रम सिंह – पुलिस दंगा थमने के बाद नजर आई

दंगा स्थलों पर पुलिस के समय पर नहीं पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने इंद्रधनुष की तरह काम किया और दंगा थमने के बाद नजर आई। भारी आलोचना का सामना कर रहे अमूल्य पटनायक के नेतृत्व पर विक्रम सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि नेपोलियन जब अपनी सेना के साथ चलता था तो वह सबसे आगे चलता था। यहां पटनायक और उनके प्रमुख अधिकारी घटनास्थल से गायब रहे।
टीआर कक्कड़

राजनीतिक दवाब और पुलिस कार्यशैली में दखल पर बेदी ने कहा कि यह सिर्फ एक भ्रम है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की कैसी भी स्थिति में आयुक्त ही सर्वोच्च होता है न कि मंत्री। राजनेता कभी ऐसी विकट परिस्थितियों में दखल नहीं देते। आईएएनएस ने दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त टीआर कक्कड़ से सवाल किया कि अगर आप आयुक्त होते तो ऐसी स्थिति में आप क्या कार्रवाई करते? उन्होंने कहा कि मैं हिंसा भड़कने के शुरुआती घंटों में सख्त कदम उठाता। न्यूनतम बल प्रयोग और जवानों की अल्प संख्या में तैनाती के कारण हिंसा बढ़ गई।
पुलिस की छवि दुनिया की नजरों में आ गई है, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में सभी बुरे काम तभी हुए जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आधिकारिक भारत दौरे पर आए थे। कुछ स्थानों पर बरामद हथियार और पेट्रोल बमों से पता चलता है कि हिंसा पूर्व नियोजित थी। आयुक्त तथा उप राज्यपाल ने प्रतिक्रिया देर से की।

Hindi News / Miscellenous India / क्यों मूकदर्शक बनी रही दिल्ली पुलिस, जानिए क्या कहते हैं पूर्व कमिश्नर?

ट्रेंडिंग वीडियो