मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना संकट के बीच प्रदेश में एक बार फिर लॉकडाउन को एक्सटेंड करने का फैसला लिया है। यही वजह है कि सीएम ने सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन के फैसले को अब 31 अगस्त तक रखने का ऐलान किया है। हालांकि 1 अगस्त यानि शनिवार को बकरीद का त्योहार आ रहा है। ऐसे में सीएम ने त्योहार के दौरान लोगों को बाहर निकलने की छूट दे दी है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऐलान के मुताबिक राज्य में 2 , 5, 8 , 9, 16, 17, 23, 24 और 31 अगस्त को पूरी तरह से लॉकडाउन लागू रहेगा। जबकि 1 अगस्त को बकरीद होने की वजह से छूट दी गई है।
दरअसल हाल में बीजेपी ने भी प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामलों और लॉकडाउन को लेकर ममता सरकार को घेरा था। सांसद अर्जुन सिंह ने कहा था कि मुख्यमंत्री गुरुवार और शनिवार को पूरी तरह से लॉकडाउन किया है, लेकिन शुक्रवार को छूट दी है। सीएम लोगों की सुरक्षा और सेहत को देखते हुए नहीं बल्कि धर्म के आधार पर लॉकडाउन लागू कर रही हैं, लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ है।