scriptWeather Update: सर्द हवाओं से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन, कई इलाकों में बारिश की संभावना | Weather update: Shivering cold in northwest India and Delhi-NCR | Patrika News
विविध भारत

Weather Update: सर्द हवाओं से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन, कई इलाकों में बारिश की संभावना

पहाड़ी इलाकों पर लगातार हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ाई
हरियाणा, पंजाब और दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक सर्द हवाओं का प्रकोप जारी
राजधानी दिल्ली में आज सुबह का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया

Dec 20, 2019 / 09:33 am

Mohit sharma

b.png

नई दिल्ली। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों पर लगातार हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ा है। हरियाणा, पंजाब और दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक सर्द हवाओं का प्रकोप जारी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है। दिल्ली में पिछले तीन-चार दिनों से बढ़ी ठंड ने लोगों के सामने परेशानी खड़ी कर दी है।

सर्दी की वजह लोग अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे हैं। यहां तक कि रात के समय रैन बसेरे लोगों जहां लोगों से फुल नजर आ रहे हैं, वहीं जगह-जगह अलाव के चारों और लोगों की भीड़ देखी जा सकती है।

बेंगलुरु में डीसीपी ने प्रदर्शनकारियों को चुप करने का अपनाया अजब तरीका, वीडियो वायरल

 

https://twitter.com/ANI/status/1207814438713057280?ref_src=twsrc%5Etfw

मौसम विभाग के अनुसार दूसरा पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर के पास आ गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह हिमालयी भागों तक पहुंच सकता है।

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया गया है। मौसम से जुड़ी एक प्राइवेट एजेंसी स्काईमैट ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, लद्दाख और हिमाचल में भारी बारिश हो सकती है।

जबकि मसूरी और नैनीताल समेत निचली पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा सकते हैं।

महाराष्ट्र: आदित्य ठाकरे का भाजपा पर तंज- लद चुके कीचड के दिन, अब नहीं खिल पाएगा कमल

b1.png

कोलकाता की राष्ट्रीय जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी से अल्मोड़ा में रेप, पुलिस ने की एफआईआर दर्ज

वहीं, उत्तर प्रदेश में शीत लहर को देखते हुए जिलाधिकारी एन.जी. रवि कुमार ने रविवार तक सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है।

कुमार ने देर बुधवार को सभी स्कूली प्रशासनों को स्कूल रविवार तक बंद रखने का निर्देश दिया। अब सारे विद्यालय सोमवार को खुलेंगे।

राज्य में शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि रविवार तक 12 कक्षा तक सभी कक्षाएं बंद रहें।

ठंड में होने वाली स्वास्थ संबंधी समस्याओं के मद्देनजर अभिभावक संघ ने स्कूल बंद रखने की मांग की थी। ज्ञात हो कि बुधवार को अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री था।

Hindi News / Miscellenous India / Weather Update: सर्द हवाओं से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन, कई इलाकों में बारिश की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो