मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसके तहत दक्षिण पूर्वी व उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी तेज गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।
वहीं त्रासदी की मार झेल रहे उत्तराखंड में भी मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। यहां भी मौसम विभाग ने तूफानी हवाओं के बीच बारिश की आशंका जताई है। यही नहीं कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि मुश्किलें बढ़ा सकती है।
आईएमडी के मुताबिक ओडिशा के ऊपर एक विपरीत चक्रवात बना हुआ है। यही नहीं विदर्भ वाले इलाकों में भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है, यही वजह है कि इस चक्रवाती सिस्टम से केरल तक एक ट्रफ बन गई, जिसके कारण देश के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं।
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में देश के कई राज्यों में बारिश का असर देखने को मिला है। इनमें अंडमान व निकोबार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज गरज के साथ हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई है।
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट वेदर के मुताबिक ओडिशा के सुंदरगढ़, झारसुगुदा, मयूरभंज, बारीपाड़ा और संभालपुर की कुछ जगहों पर बारिश होने के आसार हैं।
पश्चिम बंगाल में भी बारिश के हालात बन रहे हैं।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूर्वी बिहार में किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा, कटिहार, सहरसा, भागलपुर, बांका और जमुई के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना जताई है।