scriptCommits suicide: मां को मामा के घर पहुंचाया, फिर दरवाजे के बाहर कार में बैठकर युवक ने कर ली आत्महत्या | Commits suicide: Young man commits suicide in car | Patrika News
अंबिकापुर

Commits suicide: मां को मामा के घर पहुंचाया, फिर दरवाजे के बाहर कार में बैठकर युवक ने कर ली आत्महत्या

Commits suicide: मामा जब घर से बाहर निकला तो गंभीर हालत में कार के भीतर पड़ा था युवक, अस्पताल में इलाज के दौरान अगले ही दिन हो गई मौत

अंबिकापुरJan 22, 2025 / 04:31 pm

rampravesh vishwakarma

Commits suicide

Demo pic

अंबिकापुर. शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र निवासी पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले एक युवक (Commits suicide) ने कार में बैठकर जहर का सेवन कर लिया। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दरअसल युवक ने पिता को कहा था कि वह फार्म में काम नहीं करना चाहता है। रविवार की रात वह मां को लेकर मामा के घर कार से पहुंचा। मां भीतर चली गई, इसी बीच कार में बैठकर उसने घातक कदम उठा लिया।
शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाषनगर निवासी चंदन मंडल (Commits suicide) पिता शीबू मंडल 23 पोल्ट्री फार्म का काम करता था। 19 जनवरी की शाम को उसने पिता के मोबाइल पर फोन किया और कहा कि वह पोल्ट्री फार्म का काम नहीं करना चाहता है। इसके बाद फोन काट दिया।
इसके बाद रात 11 बजे घर पहुंचा और मां को कार में बैठाकर मामा के घर अजबनगर चला गया। मां घर के अंदर चली गई, जबकि चंदन मंडल कार में ही बैठा था। इसी बीच उसने कार में ही कीटनाशक (Commits suicide) सेवन कर लिया।
यह भी पढ़ें

Kidnapping: शहर आए 2 दोस्तों का अपहरण! एक ने पत्नी को फोन कर मांगी फिरौती, डर कर फोन-पे पर डाले 35 हजार रुपए

Commits suicide: मामा ने देखा तो दी जानकारी

कार में बैठे चंदन को लेने उसका मामा घर से बाहर निकला। उसने देखा कि कार के भीतर वह गंभीर हालत में पड़ा है। उसके मुंह से झाग (Commits suicide) निकल रहा है। यह देख उसने तत्काल उसकी मां व पिता को जानकारी दी।
फिर उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से रेफर किए जाने के बाद परिजन 20 जनवरी को मिशन अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करा रहे थे। यहां देर रात उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत से माता-पिता सदमे में हैं।

Hindi News / Ambikapur / Commits suicide: मां को मामा के घर पहुंचाया, फिर दरवाजे के बाहर कार में बैठकर युवक ने कर ली आत्महत्या

ट्रेंडिंग वीडियो