scriptElection news: 1 लाख 21 हजार 454 मतदाता चुनेंगे अंबिकापुर का मेयर और पार्षद, नगर पंचायतों में इतने हैं वोटर | Election news: 1 lakh 21 thousand 454 voters will elect the mayor and councillor | Patrika News
अंबिकापुर

Election news: 1 लाख 21 हजार 454 मतदाता चुनेंगे अंबिकापुर का मेयर और पार्षद, नगर पंचायतों में इतने हैं वोटर

Election news: महापौर के लिए 20 हजार व पार्षद के लिए 5 हजार रुपए तय की गई है जमानत राशि, सरपंच के लिए 1 हजार तथा पंच के लिए 50 रुपए तय की गई है जमानत राशि

अंबिकापुरJan 21, 2025 / 09:18 pm

rampravesh vishwakarma

Election news

Collector and SP

अंबिकापुर. जिले में नगरीय निकायों (Election news) का निर्वाचन 1 एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों का निर्वाचन कार्य 3 चरणों में संपन्न कराया जाएगा। मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर एवं पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने कलेक्टरेट सभाकक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि 22 जनवरी को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन, मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन रिटर्निंग आफिसर द्वारा तथा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त रिटर्निंग आफिसर द्वारा किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (Election news) ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 28 जनवरी निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) हेतु 29 जनवरी, अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 31 जनवरी तथा निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने, प्रकाशन करने और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन करने हेतु 31 जनवरी निर्धारित की गई है।
मतदान 11 फरवरी को किया जाएगा तथा मतगणना और निर्वाचन (Election news) परिणामों की घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 15 फरवरी को की जाएगी। वहीं नगरीय निकाय के लिए महापौर के लिए जमानत राशि 20 हजार व पार्षद पद के लिए 5 हजार रुपए निर्धारित है।
वहीं त्रिस्तरीय पंचायत के लिए जमानत राशि पंच के लिए 50 रुपए, सरपंच के लिए 1000, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 2000 व जिला पंचायत सदस्य के लिए 4000 रुपए निर्धारित किए गए हैं।

Election news: ये है नगरीय निकायों की स्थिति

कलेक्टर ने बताया कि सरगुजा में एक नगर निगम (Election news) के अलावा 2 नगर पंचायत हैं। इनमें वार्डों की संख्या 78 है। इनमें कुल वोटरों की संख्या 1 लाख 34 हजार 277 है। नगर पालिक निगम अंबिकापुर अंतर्गत वार्डों की संख्या 48 है, जिसमें वोटरों की संख्या 1 लाख 21 हजार 454 है।
नगर पंचायत लखनपुर अंतर्गत वार्डों की संख्या 15 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 5 हजार 692 है। नगर पंचायत सीतापुर अंतर्गत वार्डों की संख्या 15 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 7 हजार 131 है।
यह भी पढ़ें

Kidnapping: शहर आए 2 दोस्तों का अपहरण! एक ने पत्नी को फोन कर मांगी फिरौती, डर कर फोन-पे पर डाले 35 हजार रुपए

इन वार्डों के लिए ये रहेंगे रिटर्निंग ऑफिसर

कलेक्टर ने बताया कि सम्पूर्ण नगर पालिक निगम क्षेत्र (वार्ड क्र. 1 से वार्ड क्र. 48 तक) महापौर पद हेतु न्यायालय अपर कलेक्टर कक्ष (Election news) में रिटर्निंग ऑफिसर अपर कलेक्टर सुनील कुमार नायक द्वारा निर्देशन पत्र लिए जाएंगे। वहीं पार्षद (वार्ड क्र. 1 से वार्ड क्र. 12 तक) हेतु न्यायालय तहसीलदार कक्ष अम्बिकापुर में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अपर कलेक्टर राम सिंह ठाकुर द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे।
पार्षद (वार्ड क्र. 13 से वार्ड क्र 24 तक) हेतु न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी कक्ष अंबिकापुर में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अनुविभागीय अधिकारी अंबिकापुर फागेश सिन्हा द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे। पार्षद (वार्ड क्र 25 से वार्ड क्र 36 तक) हेतु न्यायालय नजूल अधिकारी कक्ष में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर डिप्टी कलेक्टर देव सिंह उईके द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे।
वहीं पार्षद (वार्ड क्र 37 से वार्ड क्र 48 तक) हेतु शिकायत शाखा कक्ष में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर आयुक्त नगर पालिक निगम डीएन कश्यप द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें


Encroachment: महामाया पहाड़ से बेघर हुए लोगों ने निकाली रैली, मांगा पुनर्वास, पूर्व डिप्टी CM ने सोशल मीडिया पर लिखीं ये बातें

439 ग्रापंं में 5 लाख 42 हजार 354 वोटर

जिले में तीन चरणों में त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन (Election news) हेतु समय अनुसूची जारी किया गया है। इसमें प्रथम चरण में अम्बिकापुर लखनपुर एवं उदयपुर, द्वितीय चरण में सीतापुर एवं मैनपाट और तृतीय चरण में लुण्ड्रा एवं बतौली में निर्वाचन संपन्न कराया जाएगा। जिले के सभी 7 जनपद पंचायत क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों की संख्या 439 है, जिसमें निर्वाचकों की संख्या 5 लाख 42 हजार 354 है।

6 मतदान केंद्र अति संवेदनशील

जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन (Election news) हेतु 173 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 10 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु कुल 1099 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 65 संवेदनशील एवं 6 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं।

Hindi News / Ambikapur / Election news: 1 लाख 21 हजार 454 मतदाता चुनेंगे अंबिकापुर का मेयर और पार्षद, नगर पंचायतों में इतने हैं वोटर

ट्रेंडिंग वीडियो