पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण पिछले कुछ दिनों से सरगुजा का मौसम (Weather updates) खराब था। आसमान में बादलों की सक्रियता देखी जा रही थी। धूप न निकलने व उत्तर से आ रही शुष्क हवाओं के कारण लोगों को दिन में भी ठंड से राहत नहीं मिल रही थी। वहीं शनिवार से मौसम साफ होते ही धूप निकलनी शुरू हो गई है।
सूर्य की किरणें अब तीखी होती जा रहीं हैं, इसलिए में दिन में धूप का असर ज्यादा दिख रहा है। तेज धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान (Weather updates) में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जबकि शाम होते ही ठंड का असर देखा जा रहा है।
रात में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। रविवार का न्यूनतम तापमान 6.6 व अधिकतम 25.8 डिग्री दर्ज किया गया है।
Weather updates: बसंत पंचमी तक ठंड का असर
मौसम वैज्ञानिक एसके मंडल ने बताया कि पूरे जनवरी महीने तक ठंड (Weather updates) से विशेष राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। वहीं ठंड की विदाई बसंत पंचमी के बाद मानी जाती है। इसके बाद ठंड से राहत मिलेगी।
एक और पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय
मौसम वैज्ञानिक एसके मंडल ने बताया कि एक और पश्चिमी विक्षोभ (Weather updates) सक्रिय होने वाला है। इसका असर एक-दो दिनों बाद दिखना शुरू हो जाएगा। अभी फिलहाल दिन में उत्तरी हवा चलने के कारण रात के मौसम में गिरावट आ रही है। वहीं दिन में तेज धूप निकल रही है।