scriptPM मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट पर क्यों देखा जा रहा आरिफा जान की कहानी का वीडियो? | Video of Arifa Jaan's story on PM Modi's social media account | Patrika News
विविध भारत

PM मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट पर क्यों देखा जा रहा आरिफा जान की कहानी का वीडियो?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिला दिवस ( Women’s Day ) दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री ने मोदी ने ट्विटर के बाद इंस्टा, फेसबुक और यूट्यूब अकाउंट भी सौंपे

Mar 08, 2020 / 08:36 pm

Mohit sharma

PM मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट पर क्यों देखा जा रहा आरिफा जान की कहानी का वीडियो?

PM मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट पर क्यों देखा जा रहा आरिफा जान की कहानी का वीडियो?

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) ने महिला दिवस ( International Women’s Day ) के मौके पर रविवार को न केवल अपने ट्विटर हैंडल का नियंत्रण ‘प्रेरणादायी महिलाओं’ को सौंपा, बल्कि अपने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( Social media platform ) भी सौंप दिए।

कश्मीर ( Jammu and Kashmir ) की आरिफा जान ( Arifa Jan ) की कहानी का वीडियो हो या बम विस्फोट में बचीं मालविका अय्यर ( Malvika Iyer ) का, जब इन्हें मोदी के इंस्टाग्राम अकाउंट ( Instagram account ) से जारी किया गया, तो इन्हें खासी तवज्जो मिली।

दिल्ली: पुलिस के हत्थे चढ़े ISIS के दो संदिग्ध आतंकी, बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक थे दंपति

 

https://twitter.com/hashtag/IWD2020?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

अय्यर के वीडियो को 3 लाख 40 हजार लोग अब तक देख चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी ( PM Modi ) के फोटो और वीडियो साझा करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साढ़े तीन करोड़ फॉलोअर हैं।

इसी तरह, वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ( Video streaming platform ) यूट्यूब पर करीब साढ़े चार करोड़ सब्सक्राइबर हैं, जहां ये वीडियो साझा किए गए।

हालांकि, शहरी जल संरक्षणवादी कल्पना रमेश ( Kalpana Ramesh ) के एक वीडियो को केवल 1,820 लोगों ने देखा। हालांकि फेसबुक के मामले में ऐसा नहीं रहा।

इसी वीडियो को फेसबुक पर 40 मिनट के अंदर 67 हजार लोगों ने देखा और 464 लोगों ने शेयर किया।

येस बैंक संकट के लिए रविशंकर प्रसान ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार, यूपीए सरकार में चलती थी फोन बैंकिंग

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

महिला दिवस पर कवित्री बनीं डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल, पढ़ी यह कविता

रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ( PM Modi ) ने घोषणा की थी कि महिला दिवस ( International Women’s Day ) के मौके पर 7 महिलाएं अपनी जीवन-यात्रा उनके अकाउंट से साझा करेंगी।

अपने अकाउंट को इन महिलाओं को सौंपने से पहले मोदी ने ट्वीट किया, “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं! हम नारी शक्ति की भावनाओं और उपलब्धियों को सलाम करते हैं।

जैसा कि मैंने कुछ दिन पहले कहा था कि मैं महिला दिवस के दिन अपना अकाउंट 7 सफल महिलाओं को सौंप दूंगा।

मेरे अकाउंट से वह अपने अनुभव साझा करेंगी और शायद आपसे बात भी करेंगी।”

Hindi News / Miscellenous India / PM मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट पर क्यों देखा जा रहा आरिफा जान की कहानी का वीडियो?

ट्रेंडिंग वीडियो