विविध भारत

1 सितंबर से होगी Vande Bharat Mission के छठे चरण की शुरुआत, जानें Flights का टाइम टेबल और पूरी जानकारी

-कोरोना संकट ( Coronavirus ) में विदेश में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए केंद्र सरकार ने वंदे भारत मिशन चलाया हुआ है। -इस मिशन का 6वां चरण ( Vande Bharat Mission Phase 6 ) 1 सितंबर से शुरू होगा। -नागरिक उड्डयन मंत्रालय ( Ministry of Civil Aviation ) के मुताबित, छठे चरण के तहत सरकारी विमान कंपनी एयर इंडिया ( Air India ) की 31 उड़ानें चलाई जाएंगी।-जिसमें कनाडा के टोरंटो शहर से 17, वैंकूवर से 13 फ्लाइट और चीन ( China ) के शंघाई शहर से एक फ्लाइट उड़ान भरेगी।

Aug 18, 2020 / 01:07 pm

Naveen

1 सितंबर से Vande Bharat Mission का 6 फेज होगा शुरू, जानें Flights का टाइम टेबल और पूरी जानकारी

नई दिल्ली।
कोरोना संकट ( coronavirus ) में विदेश में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए केंद्र सरकार ने वंदे भारत मिशन चलाया हुआ है। इस मिशन का 6वां चरण ( Vande Bharat Mission Phase 6 ) 1 सितंबर से शुरू होगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ( Ministry of Civil Aviation ) के मुताबित, छठे चरण के तहत सरकारी विमान कंपनी एयर इंडिया ( Air India ) की 31 उड़ानें चलाई जाएंगी, जिसमें कनाडा के टोरंटो शहर से 17, वैंकूवर से 13 फ्लाइट और चीन ( China ) के शंघाई शहर से एक फ्लाइट उड़ान भरेगी। ये सभी विमान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आएंगी। बता दें कि वंदे भारत मिशन के चौथे चरण तक विदेश में फंसे करीब 8 लाख 14 हजार से अधिक लोगों को वापस लाया गया है।

Weather Forecast: राजस्थान और महाराष्ट्र समेत 10 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश के आसार, Red और Orange Alert

कब चलेंगी Flights
1 सितंबर से शुरू होने वाले वंदे भारत मिशन के छठे चरण की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट https://www.civilaviation.gov.in/sites/default/files/VBM_Phase_6_updated_15_Aug_20_1000_Hrs.pdf पर उपलबध है। जिनमें फ्लाइट किस तारीख को, किस स्टेशन से, कितने बजे उड़ान भरेगी आदि जानकारी दी गई है। साथ ही फ्लाइट बुक करने के लिए आप इस http://www.airindia.in/index.htm लिंक पर जा सकते है। बता दें कि इस मिशन के तहत 270,000 से अधिक लोगों को 53 देशों से लाया गया है। वंदे भारत मिशन का पांचवां चरण 1 अगस्त से शुरू हुआ था, जो 31 अगस्त तक चलेगा। इसके बाद 1 सितंबर से छठे चरण की शुरुआत होगी, जो 30 सितंबर तक चलेगा।

बड़ा फैसला: Railway बनाएगा 4000 किमी का फ्रंट कॉरिडोर, औद्योगिक विकास के लिए 3 रूटों को जोड़ने की तैयारी

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते 23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगी है। जिसके कारण दुनिया के तमाम देशों में लाखों भारतीय नागरिक फंसे हैं। भारत में अब तक 27 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। जबकि, 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। विदेश में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए ही सरकार ने वंदे भारत मिशन की शुरुआत की है।

Hindi News / Miscellenous India / 1 सितंबर से होगी Vande Bharat Mission के छठे चरण की शुरुआत, जानें Flights का टाइम टेबल और पूरी जानकारी

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.