महाराष्ट्र में बनेगा नया राजनीतिक समीकरण
आपको बता दें कि बीते 25 मार्च को मुंबई विश्वविद्यालय के सीनेट की ग्रैजुएट सीटों के लिए चुनाव हुए थे, जिसमें आदित्य ठाकरे के नेतृत्व वाली युवा सेना ने सभी 10 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई विश्वविद्यालय के इस परिणाम से महाराष्ट्र में एक नया राजनीतिक समीकरण बनेगा। जानकारों का मानना है कि शिवसेना और बीजेपी में चल रहे राजनीतिक घमासान को भी प्रभावित करेगा।
बता दें कि जीत दर्ज करने के बाद मीडिया से बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि यह हमारे विश्वास की जीत हुई है। उन्होंने कहा यह जीत दूसरे मायने में ओर भी बेहद खास हो जाता है क्योंकि यह जीत एबीवीपी को हराकर युवा सेना मिली है। उन्होंने कहा कि यह जीत मेरी अकेले की जीत नहीं है बल्कि हमारी पूरी टीम की है, जो पिछले आठ साल से लगातार मेहनत कर रहे हैं और छात्रों की समस्याओं के समाधान में मदद कर रहे हैं।
CBSE पेपर लीकः दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गूगल से मांगी मदद, मांगी ये जानकारी
विपक्षी उम्मीद्वारों का आरोप
गौरतलब है कि शिवसेना की छात्र इकाई युवा सेना ने आरक्षित सीटों के अलावा महिला और एससी-एसटी सीटों के साथ घुमंतू जाति वाली सीट पर भी जीत दर्ज की। हालांकि विपक्षी उम्मीद्वारों ने विश्वविद्याल प्रशासन पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि प्रशासन ने एक संगठन को जिताने के लिए यह मतदान करवाया है।