scriptDelhi, UP समेत इन राज्यों में 24 फर्जी यूनिवर्सिटी का खुलासा, एडमिशन से पहले देख लें लिस्ट | ugc declares 24 universities as fake full list in Delhi up states | Patrika News
विविध भारत

Delhi, UP समेत इन राज्यों में 24 फर्जी यूनिवर्सिटी का खुलासा, एडमिशन से पहले देख लें लिस्ट

-UGC Fake University List 2020: दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में फर्जी विश्वविद्यालयों का खुलासा हुआ है। -विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( University Grants commission- UGC ) ने फर्जी विश्वविद्यालयों ( Fake University in Delhi ) की सूची जारी की है। -जिसमें 24 गैर मान्यता प्राप्त संस्थानों को फर्जी करार दिया है।

Oct 09, 2020 / 11:42 am

Naveen

ugc declares 24 universities as fake full list in Delhi up states

Delhi, UP समेत इन राज्यों में 24 फर्जी यूनिवर्सिटी का खुलासा, एडमिशन से पहले देख लें लिस्ट

नई दिल्ली।
UGC Fake University List 2020: दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में फर्जी विश्वविद्यालयों का खुलासा हुआ है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( University Grants commission- UGC ) ने बुधवार को इन फर्जी विश्वविद्यालयों ( Fake University in Delhi ) की सूची जारी की है। जिसमें 24 गैर मान्यता प्राप्त संस्थानों को फर्जी करार दिया है। इनमें से अधिकतर संस्थान उत्तर प्रदेश और दिल्ली में चल रहे हैं। यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ( UGC Secretary Rajnish Jain ) ने विद्यार्थियों और लोगों को सूचित किया है कि ये सभी विश्वविद्यालयों यूजीसी कानून के विपरीत संचालित हो रहे हैं। इन्हें कोई भी डिग्री देने का अधिकार नहीं है।

Good News: ट्रेन रवानगी से 5 मिनट पहले तक मिल सकेगी सीट, रेल नियमों में हुआ बदलाव

दिल्ली के फर्जी संस्थान
यूजीसी ने जो लिस्ट जारी की है कि उसके मुताबिक, दिल्ली में सात फर्जी विश्वविद्यालय हैं। इनमें कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ इंप्लायमेंट और आध्यात्मिक विश्वविद्यालय शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश के फर्जी संस्थान
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी कई फर्जी विश्वविद्यालय संचालित हो रहे हैं। इनमें वाराणसी संस्कृत विश्वविद्यालय (वाराणसी), महिला ग्राम विद्यापीठ (इलाहाबाद), गांधी हिंदी विद्यपीठ (इलाहाबाद), नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कंप्लेक्स होम्योपैथी (कानपुर), नेताजी सुभाष चंद्र बोस ओपन यूनिवर्सिटी (अलीगढ़), उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय (मथुरा), महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय (प्रतापगढ़) और इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद् (नोएडा) शामिल हैं।

क्या है दिल्ली सरकार का Green War Room? क्या प्रदूषण पर लगाम लगाने में होगा कारगर साबित?

अन्य राज्यों में फर्जी विश्वविद्यालय
ओडिशा और पश्चिम बंगाल में दो विश्विवद्यालय इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन (कोलकाता), इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च (कोलकाता), नवभारत शिक्षा परिषद् (राउरकेला) और नॉर्थ ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी हैं फर्जी करार दिए गए हैं। वहीं, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और महाराष्ट्र में एक-एक फर्जी विश्वविद्यालय हैं। इनमें श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (पुडुचेरी), क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी (आंध्र प्रदेश), राजा अरबिक यूनिर्सिटी (नागपुर), सेंट जॉन यूनिवर्सिटी (केरल) और बादगनवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसायटी (कर्नाटक) शामिल हैं।

Hindi News / Miscellenous India / Delhi, UP समेत इन राज्यों में 24 फर्जी यूनिवर्सिटी का खुलासा, एडमिशन से पहले देख लें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो