scriptट्विटर के इस कदम से पीएम मोदी, राहुल और विराट कोहली के फॉलोअर्स की घट जाएगी संख्या | Twitter Followers of PM Modi, Rahul and Virat Kohli will decrease | Patrika News
विविध भारत

ट्विटर के इस कदम से पीएम मोदी, राहुल और विराट कोहली के फॉलोअर्स की घट जाएगी संख्या

अगले कुछ दिनों में पीएम मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को बड़ा झटका लग सकता है।

Jul 09, 2018 / 11:14 am

Mohit sharma

news

कश्मीर: पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला, सुरक्षाबलों ने शुरू किया आॅपरेशन

नई दिल्ली। अगले कुछ दिनों में पीएम मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, इन तीनों के ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके पीछे कारण यह है कि ट्विटर बड़े पैमाने पर फेक अकाउंट को सस्पेंड करने जा रहा है। यह कदम ट्विटर ने फर्जी न्यूज और गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकने के लिए उठाया है, लेकिन इसका खामियाजा उन बड़ी शख्सियतों को भी उठाना पड़ सकता है, जिनके फैन क्लब में फॉलोअर्स की बड़ी संख्या है।

अमरीका और इंग्लैंड की पुलिस जानना चाहती है बुराड़ी केस का सच, दिल्ली पुलिस से साधा संपर्क

10 लाख से ज्यादा अकाउंट सस्पेंड

फेक न्यूज के प्रसार पर काबू पाने की कवायद में जुटे ट्विटर ने बीते कुछ महीनों में 10 लाख से अधिक फर्जी अकाउंट सस्पेंड कर दिए हैं। इसके साथ ही ट्विटर 50 हजार से अधिक स्पैम अकाउंट को भी रोजाना ब्लॉक कर रहा है। यही नहीं ट्विटर उन बॉट अकाउंट्स की भी निगरानी कर रहा है, जिसके सहायता से ट्विटर हैंडल के फॉलोअर की संख्या बढ़ाई जाती है। आपको बता दें कि बॉट की फुल फॉर्म रोबॉट है। दरअसल, ये ट्विटर बॉट एक स्वचालित सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है। इसका काम अपने आप ही लगातार पोस्ट को भेजना है। जानकारी के अनुसार बॉट की प्रोग्रामिंग कुछ इस तरह से की जाती है कि इनको ट्रेस करना काफी टेढ़ी खीर साबित होता है। वास्तव में बॉट्स को मुद्दे विशेष को ट्रेंड में लाने या फिर लोगों का ध्यानाकर्षण के लिए यूज किया जाता है।

एक साथ चुनाव कराने को लेकर भाजपा को मिला दो विपक्षी पार्टियों का साथ, सहयोगी दल ने किया विरोध

फेक अकाउंट से फॉलो

सोशल मीडिया एनालिटिक्स फर्म ट्विटर ऑडिट की रिपोर्ट से पता चला है कि पीएम मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व विराट कोहली फर्जी अकाउंट से काफी फॉलो किया जाता है। ऐसे अकाउंट की गिनती लोखों में है। पीएम मोदी के 23 प्रतिशत फेक फॉलोअर्स बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी कुल 43 मिलियन फॉलोअर्स में से 10 मिलियन के आसपास फेक फॉलोअर्स हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष के तकरीबन 2.5 मिलियन फॉलोअर्स फेक बताए गए हैं। इसके साथ ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के फेक फॉलोअर्स की संख्या 50 प्रतिशत से भी अधिक है। ऐसे में फेक अकाउंट को सस्पेंड करने से इनके फॉलोअर्स की संख्या में काफी गिरावट हो सकती है।

 

 

 

Hindi News / Miscellenous India / ट्विटर के इस कदम से पीएम मोदी, राहुल और विराट कोहली के फॉलोअर्स की घट जाएगी संख्या

ट्रेंडिंग वीडियो