scriptपहाड़ों पर बर्फबारी से शीत लहर की जद में राजधानी दिल्ली, कोहरे की वजह से 343 ट्रेनें कैंसिल | Trains cancelled due to fog and cold wave effect in Capital | Patrika News
विविध भारत

पहाड़ों पर बर्फबारी से शीत लहर की जद में राजधानी दिल्ली, कोहरे की वजह से 343 ट्रेनें कैंसिल

देश के पहाड़ी राज्यों में हो रही भारी बर्फबारी ने एक बार फिर मैदानी इलाकों में बढ़ा दी ठंड
राजधानी दिल्ली समेत समूचा उत्तर भारत एक बार फिर शीत लहर की चपेट में आ गया

Jan 20, 2020 / 09:50 am

Mohit sharma

b1.png

,,

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh ) और जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir ) समेत देश के पहाड़ी राज्यों में हो रही भारी बर्फबारी ने एक बार फिर मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत समूचा उत्तर भारत ( North India ) एक बार फिर शीत लहर ( Cold Wave ) की चपेट में आ गया है।

दिल्ली: टिकट बंटवारे के बाद AAP में घमासान, आदर्श शास्त्री के बाद अब जगदीप सिंह का इस्तीफा

b.png

आलम यह है कि उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में रविवार को तापमान में अचानक गिरावट देखी गई। वहीं पहाड़ी इलाकों में इन दिनों हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP के चुनावी वादों में झुग्गी की जगह मकान, बेहतर शिक्षा

b3.png

शनिवार को कश्मीर घाटी और लद्दाख में तापमान जमावबिंदु के करीब पहुंच गया।

वहीं, राजधानी दिल्ली में रविवार की सुबह भी कोहरे के साथ चल रही ठंडी हवा ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया।

CAA पर कपिल सिब्बल के बयान पर बोले सलमान खुर्शीद- स्थिति सस्पिशियस

b4.png

CAA को लेकर कपिल सिब्बल के बयान पर सलमान खुर्शीद की सफाई

सोमवार सुबह राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और कोहरा भा छाया रहा। इसके साथ घने कोहरे और कम दृष्यता ने यातायात की रफ्तार थाम दी है।

b5.png

यही वजह है कि आज 20 जनवरी को सुबह 8 बजे तक 343 ट्रेनों को पूरी तरह रद कर दिया गया। इसके साथ ही 158 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद किया गया है। जबकि 18 ट्रेनों का रूट डायवर्जन किया गया है।

Hindi News / Miscellenous India / पहाड़ों पर बर्फबारी से शीत लहर की जद में राजधानी दिल्ली, कोहरे की वजह से 343 ट्रेनें कैंसिल

ट्रेंडिंग वीडियो