लॉकडाउन को लेकर अलग-अलग विचार तेलंगाना सीएम कार्यालय ने सोमवार को कहा था कि कुछ रिपोर्टों में यह सुझाव दिया गया है कि कुछ राज्यों में लॉकडाउन लगाने के बावजूद कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसके विपरीत, लॉकडाउन को लेकर अलग-अलग विचार सामने आए हैं। कुछ लोग राज्य में लॉकडाउन को लगाने के पक्ष में हैं। इस परिस्थितियों में राज्य कैबिनेट लॉकडाउन से होने वाले फायदे व नुकसान पर चर्चा करेगी। इसके साथ किसानों पर क्या असर पड़ेगा, इसे लेकर बातचीत होगी। क्या धान की रोपने व उससे संबंधित कार्यों पर लॉकडाउन का असर देखने को मिलेगा। इस पर भी निर्णय लिया जाएगा।
25 से 30 लाख कर्मचारी यहां पर काम कर रहे इससे पिछले हफ्ते, सीएम राव ने राज्य में तालाबंदी लागू करने से इंकार कर दिया था। उनका कहना था कि इस तरह के कदम से जीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा और अर्थव्यवस्था का पूरी तरह से पतन होगा। लॉकडाउन लगाने का कोई लाभ नहीं है। यहां पर अन्य राज्यों के 25 से 30 लाख कर्मचारी यहां पर काम कर रहे हैं। हमने देखा है कि पहली लहर के दौरान हमारे द्वारा लगाए गए लॉकडाउन से उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। यदि उन्हें छोड़ दिया जाता है, तो वे वापस नहीं आएंगे।