उन्होंन कहा हैदराबाद में कोविड-19 ( COVID-19 ) की वैक्सीन को बनाने की प्रकिया चल रही है। मुख्यमंत्री राव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) को बताया कि वैक्सीन का निर्माण जुलाई-अगस्त तक कर लिया जाएगा।
सोमवार को वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा में सीएम राव ने प्रधानमंत्री को राज्य में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति से भी अवगत कराया।
Lockdown 3.0: घनी बर्फ और दुर्गम रास्तों से राशन लेकर करगिल-लद्दाख पहुंचे 900 ट्रक
तेलंगाना मुख्यमंत्री कार्यालय ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सीएम राव ने पीएम मोदी को कोरोना वायरस को तैयार करने को लेकर किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया।
राव ने कहा कि इस बाद की प्रबल संभावना है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन हमारे देश में ही तैयार कर ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि राजधानी हैदराबाद में फार्मास्यूटिकल कंपनियां इसके लिए जी जान से जुटी हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के बनते ही देश में कोरोना संक्रमण पर काबू कर लिया जाएगा।
भाजपा ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कोरोना के वास्तविक आंकड़े छिपाने का आरोप
भारत को दहलाने के लिए साथ आए लश्कर और दाऊद, साजिश में पाकिस्तान का हाथ
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक बार फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने राज्यों में कोरोना वायरस की मौजूदा हालात के बारे में जानकारी ली।
इसके साथ ही 17 मई को खत्म हो रही लॉकडाउन की समय सीमा के बाद की स्थितियों को लेकर भी चर्चा की।