बिहार पुलिस ने कहा कि इस बात की भी संभावना है कि मुंबई पुलिस किसी दबाव के चलते हमारे साथ सहयोग नहीं कर रही हैं। यही वजह है कि जब बिहार से हमारा अफसर सुशांत डेथ केस की जांच करने मुंबई गया तो उसको क्वारंटाइन कर लिया गया। इस दौरान बिहार पुलिस ने मुंबई पुलिस से पूछा कि जब आपने कोई एफआईआर ही दर्ज नहीं की तो फिर जांच कैसे शुरू कर दी। आपको बता दें कि एक्टर सुशांत सिह राजपूत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी ने प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में जरूरी दस्तावेज जमा करा दिए हैं। फिलहाल ईडी सुशांत की बहन से पूछताछ कर रही है। वहीं, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के वकील सुशांत केस की जांच मुंबई में जांच कराए जाने की पैरवी की है। जिसके जवाब में कोर्ट ने पूछा कि क्या आप इस केस में सीबीआई की जांच चाहते हैं या नहीं? क्यों कि आपकी ओर से सीबीआई की जांच की गई थी।
Rajasthan Political Crisis: आखिर क्यों नरम पड़े Sachin Pilot के तेवर, Congress के सामने रखी ये शर्त
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस में बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस आमने—सामने आ चुके हैं। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने इस केस में अभिनेता की महिला मित्र और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार में एफआईआर दर्ज कराई थी। सुशांत के पिता ने रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें उसके द्वारा सुशांत के खाते से करोड़ों रुपया निकाले जाना, ब्लैकमेल करना और सुशांत की परिवार से दूरी बनाना आदि शामिल है। सुशांत के पिता की शिकायत पर बिहार पुलिस के आईपीएस अफसर विनय तिवारी इस केस की जांच करने मुंबई पहुंचे तो बीएमसी ने उनसे कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की आशंका जताते हुए उनको क्वारंटाइन कर लिया।