scriptसुप्रीम कोर्ट ने 21 दलों की याचिका पर चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस, VVPAT के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्‍त करे आयोग | Supreme Court issues notice to EC on petition related to VVPAT filed by 21 opposition parties | Patrika News
विविध भारत

सुप्रीम कोर्ट ने 21 दलों की याचिका पर चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस, VVPAT के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्‍त करे आयोग

फिर गरमाया ईवीएम का मुद्दा वीवीपैट से सत्‍यापन कराए चुनाव आयोग चुनाव आयोग से मांगा जवाब

Mar 15, 2019 / 12:52 pm

Dhirendra

SC

सुप्रीम कोर्ट ने 21 विपक्षी दलों की याचिका पर चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस

नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट ने 21 विपक्षी दलों की ओर से 50 प्रतिशत ईवीएम वोटों का सत्‍यापन VVPAT पर्ची से कराए जाने को लेकर दायर याचिका पर आज सुनवाई की। शीर्ष अदालत ने सुनवाई के बाद चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर इस बारे में जवाब दाखिल करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से इस मामले में सहायता करने के लिए एक विशेष अधिकारी अलग से नियुक्‍त करने को कहा है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 25 मार्च को होगी।
विशेष न्‍यायालय की मांग खारिज

दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामलों से निपटने के लिए देश भर में विशेष न्यायालयों की स्थापना की मांग वाली जनहित याचिका को खारिज कर दिया है।
21 विपक्षी दलों ने दायर की थी याचिका
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का जिन्‍न एक बार फिर बाहर आ गया है। इसको लेकर 21 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका कर दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट में आज इस याचिका पर सुनवाई हुई। याचिका के जरिए विपक्षी दलों ने शीर्ष अदालत से 50 प्रतिशत वोटों का सत्‍यापन ( VVPAT) पर्ची से कराए जाने की मांग की थी। इस मामले में टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एन चंद्राबाबू नायडू, आप के राष्‍ट्रीय संयोजक और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस, राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, वामपंथी पार्टियां, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी सहित 21 विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
सपा-बसपा ने गड़बड़ी की जताई थी आशंका
इससे पहले बसपा, सपा और आप ने पिछले महीने एक ज्ञापन चुनाव आयोग को सौंपा था जिसमें नवंबर में पांच राज्‍यों में हुए विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कई संदेहास्‍पद गतिविधियों के बारे में बताया गया था। विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग से इन मामलों को गंभीरता से लेने की मांग की थी।
सभी बूथों पर होगा VVPAT मशीन का इस्‍तेमाल
बता दें कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार आम चुनाव सात चरणों में संपन्‍न कराए जाएंगे। पूरे देश में 10 लाख बूथों पर मतदान होगा। सभी पर वीवीपैट मशीन का इस्‍तेमाल होगा। इसके बावजूद ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर एक बार फिर विपक्षी दलों को डर सताने लगा है।

Hindi News / Miscellenous India / सुप्रीम कोर्ट ने 21 दलों की याचिका पर चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस, VVPAT के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्‍त करे आयोग

ट्रेंडिंग वीडियो