scriptमोबाइल पर फर्जी मैसेज दिखाकर लगा देते थे हजारों का चूना, दुकानदार ने किया पर्दाफाश | Showing Fake Messages Of Money Transfer | Patrika News
विविध भारत

मोबाइल पर फर्जी मैसेज दिखाकर लगा देते थे हजारों का चूना, दुकानदार ने किया पर्दाफाश

Highlights

दुकानदार से सामान लेने के बाद कस्टमर ने ई-वॉलेट से पेमेंट करने का दावा किया।
सोनिया विहार थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज।

Nov 29, 2020 / 09:12 pm

Mohit Saxena

digital transfer
नई दिल्ली। आजकल डिजिटल क्राइम धड़ल्ले से हो रहा है। कई सारे एप से पैसे के लेनेदेन को लेकर धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। कोराना वायरस महामारी के दौरान डिजिटल पेमेंट का चलन काफी चला है। इसका फायदा उठाकर अपराधी धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं।
एक ऐसा ही मामला गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र का है। यहां पर दुकानदार से सामान लेने के बाद कस्टमर ने ई-वॉलेट से पेमेंट करने का दावा किया। शक करने का कोई कारण नहीं था क्योंकि दुकानदार के पास टेक्स्ट मैसेज भी पहुंच गया। मगर दुकारदार ने सतर्कता बरती और उसने ई-वॉलेट को चेक कर लिया। मगर, ये क्या यहां पैसे नहीं पहुंचे थे।
अपने साथ हो रही धोखाधड़ी से दुकानदार अलर्ट हो गया और शोर मचाने लगा। आसपास के लोगों ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। उसकी जमकर पिटाई कर डाली।

pay1.jpg
आरोपियों की शिनाख्त करावल नगर के मुकुंद विहार के आशीष जैन और गाजियाबाद लोनी के सिद्धार्थ विहार के रूपेश के नाम से हुई। सोनिया विहार थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
6633 रुपये का सामान खरीदा

पीड़ित दुकानदार योगेश गोयल का कहना है कि वे परिवार के साथ सोनिया विहार में रहते हैं। वह इलाके में एक बड़ी परचून दुकान चलाते हैं। वे बीते मंगलवार दोपहर अपनी दुकान पर थे। तभी दो युवक खरीदारी के लिए वहां पर पहुंच गए। उन्होंने 6633 रुपये का सामान खरीदा। इसके बाद वे डिजिटल पेमेंट की बात करने लगे। एक युवक ने दुकानदार से कहा कि वे 2163 रुपये ऑनलाइन पेमेंट करेंगे। वहीं बाकी का कैश देेंगे। आरोपी ने ई-वॉलेट से भुगतान किया था तो पीड़ित के नंबर पर 2163 रुपये ट्रांसफर होने का मैसेज आया।
दुकानदार के साथ पहले ऐसी घटना हो चुकी थी। इसलिए उसने मैसेज की वास्तविकता को जांचने की जरूरत समझी। मामला संदिग्ध लगने के बाद उन्होंने ई-वॉलेट का बैलेंस चेक किया।

pay4.jpg
पेमेंट होने का स्क्रीनशॉट भी दिखाने लगा
वे ये देखकर चौंक गए कि मैसेज में ट्रांसफर बताई जा रही रकम नहीं पहुंची थी। उन्होंने लड़के को यह बात बताई तो वह पेमेंट होने का स्क्रीनशॉट भी दिखाने लगा। इस दौरान उन्हें याद आया कि इसी तरह का मामला 27 सितंबर को उनके साथ पहले भी हुआ था। उस दौरान भी दो युवकों ने 8790 रुपये की पेमेंट की थी और इसी तरह के नंबर से मैसेज किया था। वही शख्स होने को लेकर उन्होंने शोर मचा दिया। पूछताछ में सामने आया कि दोनों ठग इससे पहले कई दुकानदारों को ऐसे ही बड़ा चूना लगा चुके हैं।
पुलिस इस दोनों से पुरानी वारदातों के बारे में पूछ रही है। इस तरह से दोनों ठगों ने कई दुकानदारों को लूटा है। पेमेंट का मैसेज दिखाकर वे अक्सर दुकानदारों को आश्वस्त कर दिया करते थे। मगर ये पैसे उनके वॉलेट में नहीं पहुंचते थे।

Hindi News / Miscellenous India / मोबाइल पर फर्जी मैसेज दिखाकर लगा देते थे हजारों का चूना, दुकानदार ने किया पर्दाफाश

ट्रेंडिंग वीडियो