scriptशिवसेना ने जलाए पाकिस्तानी झंडे, मनाया ब्लैक डे  | Shiv Sena members burn Pakistan's flag | Patrika News
विविध भारत

शिवसेना ने जलाए पाकिस्तानी झंडे, मनाया ब्लैक डे 

शिव सेना की राज्य इकाई के अध्यक्ष डिम्पी कोहली की अगुआई में सैकड़ों कार्यकर्ता ने पाकिस्तान के झंडे जला कर ब्लैक डे मनाया।

Aug 15, 2016 / 01:03 am

विकास गुप्ता

Shiv Sena burnt Pakistani flags

Shiv Sena burnt Pakistani flags

जम्मू। शिव सेना ने पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक करार देते हुए यहां पड़ोसी मुल्क के झंडे जलाए और आज के दिन को ब्लैक डे के रूप में मनाया । 14 अगस्त पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस है।

शिव सेना की राज्य इकाई के अध्यक्ष डिम्पी कोहली की अगुआई में सैकड़ों कार्यकर्ता महेशपुरा चौक पर इकट्ठा हुए और उन्होंने पाकिस्तान के झंडे जला कर ब्लैक डे मनाया। कोहली ने इस मौके पर कहा कि पाकिस्तान दुनियाभर में आतंकवाद फैला रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर कभी भी भरोसा नहीं किया जा सकता और भारत को उसके साथ सख्ती से पेश आना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की गलतियों के कारण ही पाकिस्तान बना जिसकी पीड़ा भारत को झेलनी पड़ रही है। शिव सेना नेता ने कहा भारत की शांति भंग करने की पाकिस्तान सरकार और उसकी एजेंसियों (आईएसआई और आतंकवादी संगठन) की किसी भी कोशिश का उनकी पार्टी विरोध करेगी। उन्होंने कश्मीर में ङ्क्षहसा भड़काने के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराते हुए भारत सरकार से पाकिस्तान के साथ सभी संबंध समाप्त करने की अपील की है।

वहीं महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में भी शिवसैनिकों ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और जम्मू कश्मीर में भारत विरोधी गतिविधियों के कारण पाकिस्तान विरोधी दिन मनाया। पार्टी के जिला इकाई के प्रमुख अंबादास दानवे की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने क्रांति चौक में पाकिस्तान का झंडा जलाया और प्रदर्शन किया। दानवे ने मीडिया से कहा कि पाकिस्तान लंबे समय से जम्मू कश्मीर में आतंकवादी भेज रहा है। उन्होंने कश्मीर घाटी में राष्ट्रीय ध्वज जलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की।

Hindi News / Miscellenous India / शिवसेना ने जलाए पाकिस्तानी झंडे, मनाया ब्लैक डे 

ट्रेंडिंग वीडियो