MSP पर पीएम मोदी पर भड़के सुखबीर सिंह बादल, कहा- PM बनने के बाद बदल गए यहां पर राकेश टिकैत ने मंच से कहा कि यह आंदोलन उस समय खत्म नहीं होगा,जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं कर लेती। सरकार हमें राज्यों,धर्म आदि के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है। मगर हमारा न मंच टूटेगा,न पंच टूटेंगे,न फर्ज टूटेगा। किसानों को हक दिलाना हमारा फर्ज है। इस फर्ज को लेकर हम डटे रहेंगे।
राकेश टिकैत के अनुसार पहले चार लाख ट्रैक्टर यहां इकट्ठे किए गए थे। अब 40 लाख ट्रैक्टर मौजूद हैं। इसलिए देशभर में जाएंगे और महापंचायत की जाएगी। गौरतलब है कि किसान आंदोलन बीते दो माह से जारी है। किसान तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं।