कभी इटली से वास्ता रखने वाली नोईला से जुड़ा था नाम
नोईला के साथ खबरे फैलने का कारण यह था कि राहुल अक्सर उनके साथ देखे जाते थे। उस वक्त तो यहां तक खबर आई कि नोईला ने ईसाई धर्म अपनाकर राहुल से शादी भी कर ली है। ये भी कहा जाता था कि चूंकि नोईला का इटली कनेक्शन है इसलिए सोनिया गांधी इस शादी के लिए मान गई थी। इस खबर की सच्चाई तो बाहर नहीं आई लेकिन राहुल और नोईला के रिश्ते की चर्चाओं पर लगाम तब लगा जब 2013 में नोईला की शादी इजिप्ट के राजकुमार मोहम्मद अली से हुई।
अदिति सिंह के साथ सगाई के लिए मिलने लगी थी बधाइयां
इसके बाद 2018 में अदिति सिंह के साथ रिश्ते की खबर के फैलने के बाद लोगों ने तरह-तरह की अटकलें लगाने शुरू कर दिए। एक तरफ सोशल मीडिया पर उन दोनों एक साथ तस्वीरें वायरल होने का सिलसिला शुरू हुआ, तो दूसरी तरफ इस मुद्दे पर कई तरह की टिप्पणियों से भी माहौल गर्म था। लोगों ने तो यहां तक ऐलान कर दिया था कि सोनिया गांधी अदिति सिंह के घर तक उनका रिश्ता मांगने गई थी। सोशल मीडिया पर इस दौरान की कुछ तस्वीरें भी चर्चा का विषय बनी हुईं थी। उक्त तस्वीर को राहुल गांधी की सगाई की तस्वीर कह कर शेयर किया जा रहा था।
अदिति सिंह ने दी सफाई
लोगों के इन दावों पर विराम लगाने के लिए खुद अदिति सिंह को सफाई देने के लिए आगे आना पड़ा था। उन्होंने इस खबर को अफवाह बताते हुए कहा था कि राहुल उनके भाई जैसे हैं, वह उन्हें राखी बांधती हैं। उन्होंने इस खबर को कुछ लोगों की शैतानी हरकत बताया और इस अफवाह को फैलाने वाले पर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी भी दी थी। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने भी इसे भाजपा की चाल बताते हुए अफवाह का खंडन किया था। इस मामले पर राहुल गांधी के जीजा ने भी ट्वीट में नाराजगी जाहिर की थी। रॉबर्ट वाड्रा ने कुछ मीडिया रिपोर्ट के स्क्रीनशाट शेयर करते हुए है कि कृपया मुझे बधाई संदेश देना बंद कीजिए। हालांकि इसके बाद अफवाह पर विराम तो लगा लेकिन लोगों की अभद्र कमेंट्स फिर भी बंद नहीं हुए थे। अदिति सिंह के ट्वीट के जवाब पर जहां कई लोगों ने समर्थन किया था। लेकिन कुछ ने इसपर भी तंज कसा, एक यूजर ने कमेंट में लिखा था कि राहुल और उनका रिश्ता ‘भाईजान’ वाला है। यूजर ने लिखा था कि ‘कांग्रेस की संस्कृति भाईजान वाली है देवी जी।’
‘मेरी गर्लफ्रेंड का नाम जोनिता नहीं वेरोनिक है’
वहीं नोईला से भी पहले राहुल गांधी का नाम वेरोनिक नाम की एक लड़की के साथ भी जुड़ा था। वेरोनिक के साथ राहुल की मुलाकात 1998 में इंग्लैंड में हुई थीं। कई बार दोनों को साथ मैच देखते हुए भी देखा गया। 2004 में अपने चुनावी दौरे के दौरान एक बार उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मेरी गर्लफ्रेंड का नाम जोनिता नहीं वेरोनिक है। वे स्पेन से हैं, वेनेजुला से नहीं। वे आर्किटेक हैं, वेटे्रस नहीं। मुझे इन बातों से कोई ऐतराज नहीं। वे मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं। इसके बाद कभी राहुल की गुपचुप तरीके से शादी की खबर भी आई, तो कभी ये खबर भी उड़ी कि वेरोनिक अभी शादी नहीं करना चाहती। हालांकि 2014 चुनाव के दौरान एक बार फिर जब उनसे शादी की बात की गई तो राहुल का जवाब आया- जब भी मुझे लड़की मिल जाएगीं मैं शादी कर लूंगा।