स्टेज पर बैठे राष्ट्रपति ने जब अपने एक दोस्त को लोगों की भीड़ में देखा तो उनको पुकार कर अपने पास बुला लिया और गले लगाकर अपने बराबर में बैठा लिया।
भाजपा ने सरयू राय समेत 20 नेताओं पर की कार्रवाई, 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित
दरअसल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 8 दिसंबर को ओडिशा के उत्कल विश्वविद्यालय के प्लेटिनम समारोह में शामिल हुए थे।
यहां पर अचानक उनको एक पुराना दोस्त मिल गया। दोस्त को लोगों की भीड़ में देख राष्ट्रपति ने बिना देरी लगाए वहीं बैठे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से अपने मित्र को स्टेज पर बुलाने को कहा।
जैसे से उनका मित्र स्टेज पर पहुंचा तो राष्ट्रपति ने उठकर उसको गले से लगा लिया। राष्ट्रपति का यह भाव देख वहां बैठे लोग आश्चर्य में पड़ गए।
महाराष्ट्र: औरंगाबाद में पेड़ कटान पर फडणवीस की पत्नी का शिवसेना पर तंज, बोली यह बात
दिल्ली अग्निकांड: मौत को सामने देख शख्स ने दोस्त को मिलाया अंतिम फोन…दिया यह आखिरी संदेश
जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय समारोह में मिले राष्ट्रपति कोविंद के मित्र कोई और नहीं, बल्कि ओडिशा के पूर्व राज्यसभा सदस्य बीरभद्र सिंह थे।
बीरभद्र और राष्ट्रपति लगभग 12 सालों से घनिष्ठ मित्र हैं। बीरभद्र सिंह ने राष्ट्रपति कोविंद के साथ 2000 से 2006 तक राज्यसभा में एससी/एसटी के सदस्य के रूप में भी काम किया है।