हालांकि 18 मई से लॉकडाउन 4.0 ( Lockdown 4.0 ) शुरू होगा, जिसमें कुछ छूट दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। माना जा रहा है कि लॉकडाउन के चौथे चरण में मेट्रो ( Delhi Metro ) समेत अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कुछ छूट दी जा सकती है।
उम्मीद है कि लॉकडाउन 4.0 के दौरान दिल्ली मेट्रो सर्विस ( Delhi Metro Service ) भी शुरू हो सकेगी। हालांकि इसके लिए कुछ शर्तों व नियम-कायदों का पालन करना जरूरी होगा।
COVID-19: कितना अलग होगा Lockdown 4.0, कहां मिलेगी छूट और कहां रहेगी सख्ती?
दरअसल, दिल्ली मेट्रो ने लॉकडाउन 4.0 में मिलने वाली छूट को देखते हुए अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
पिछले दिनों दिल्ली मेट्रो के भीतर की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इस तस्वीर में डीएमआरसी के कर्मचारी मेट्रो के अंदर स्टीकर चिपकाते हुए नजर आए थे।
इन स्टीकर्स में कोरोना वायरस के चलते मेट्रों सफर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी गई थी।
Economic Package: FM निर्मला सीतारमण ने किए 8 बड़े ऐलान, जानें किसको क्या मिला?
‘बंगाल की खाड़ी में उठने वाले तूफ़ान ‘Cyclone Amphann’ से बचाव की तैयारी को लेकर बैठक
उधर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कोलंबिया के एक वीडियो से काफी सीख मिल रही है। इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि यहां मेट्रो में आर्टिस्ट पेंट से फुटप्रिंट बना रहे हैं।
दरअसल, मेट्रो यात्रा के दौरान लोगों को इन्हीं फुटप्रिंट पर खड़े होने की अनुमति होगी। कोलंबिया में केवल 35 प्रतिशत लोगों के साथ मेट्रो चलाने पर मंथन किया जा रहा है।
यही वजह है कि दिल्ली मेट्रो में भी कोलंबिया की तर्ज पर व्यवस्था किए जाने की उम्मीद की जा रही है।