हालांकि अगर आप डायबिटीज़, हाइपरटेंशन जैसे किसी गंभीर रोग से ग्रस्त हैं तो आपको वैक्सीन लेने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इसके अलावा अगर आप एलर्जी के मरीज़ रहे हैं तो डॉक्टर से वैक्सीन लेने की मंज़ूरी ले लेना चाहिए। वहीं जो लोग किसी एलर्जी से ग्रस्त रहे हैं, उन्हें वैक्सीन लेने से बचना चाहिए।
ये भी पढ़ें- फिर खतरा : यात्रा में सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर, मास्क से भी परहेज
सेहतमंद भोजन जरूरी
कोेरोना वैक्सीन लेने से पहले आपको अच्छा और सेहतमंद भोजन करना चाहिए।इसके साथ ही पानी व ताज़े फलों के रस से खुद को हाइड्रेटेड रखें। लेकिन अगर आप पहले से कोई दवा लेते हैं तो डॉक्टर से ज़रूर परामर्श ले लें।
नींद पूरी करें
विशेषज्ञों की माने तो वैक्सीन लेने के 24 घंटे पहले रात की नींद आप पूरी करें। 3 से 4 दिन पहले से अच्छी तरह कसरत करें तो वैक्सीन के प्रति शरीर बेहतर ढंग से रिएक्ट करता है।ध्यान रखें अगर आप गले या पेट में जलन पैदा करने वाली कोई चीज़ या दवा खाते हैं तो वैक्सीन लेने के कुछ घंटे पहले और कुछ घंटे बाद तक ना खाए।
ब्लड प्लाज़्मा थैरेपी वाले लोग ना ले वैक्सीन
कोरोना ग्रस्त मरीज़ भी वैक्सीन ले सकते हैं। लेकिन अगर मरीज को ब्लड प्लाज़्मा थैरेपी या फिर मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज़ दी गई हैं तो हिदायत दी गई है कि वो वैक्सीन न लें।इसका बुरा असर भी हो सकता है।
लक्षणों पर नज़र रखें
वैक्सीन लेने के कुछ घंटो तक अपनी सेहत और लक्षणों पर पूरी तरह नज़र रखें। अगर आपको थोड़ा सा भी अजीब लगती है तो इस बारे में किसी स्वास्थ्यकर्मी के साथ लगातार संपर्क में रहें और किसी गंभीर साइड इफेक्ट दिखने पर फौरन डॉक्टर से संपर्क करें।
घबराने की जरूरत नहीं
बता दें वैक्सीन डोज़ लेने के बाद दर्द, खुजली, बुखार, थकान जैसे लक्षण आम तौर पर देखे जा रहे हैं। इससे घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन अगर ये समस्या लंबे समय तक रहती है तो डॉक्टर से संपर्क करें।