ताजा मामला महाराष्ट्र के डोंगरी इलाके से जुड़ा है। यहां पुलिस ने दो लोगों को एक दुकान से प्याज चुराते गिरफ्तार किया है।
दोनों ने लोगों पर 21,600 रुपए की कीमत वाली प्याज चुराने का आरोप है। पुलिस ने चोरों से प्याज बरामद कर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नागरिकता बिल पर JDU में फूट? पीके और पवन के बाद बलियावी के विरोधी सुर
वहीं, प्याज चोरी की यह पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज और वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैसे चोर डोंगरी इलाके की एक दुकान में घुसकर हजारों रुपए की प्याज पर हाथ साफ करते हैं।
वीडियो में चोर दुकान से प्याज के बोरे निकालते साफ देखे जा सकते हैं।
सोाशल मीडिया पर प्याज चोरी का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि प्याज के बढ़ते दामों को लेकर सड़क से संसद तक कोहराम मचा हुआ है। बावजूद इसके सरकार आसमान छू रहे प्याज के दामों के आगे बेबस नजर आ रही है।
बिहार: लालू यादव 11वीं बार बने राजद अध्यक्ष, पार्टी ने की औपचारिक घोषणा
कई शहरों में तो प्याज 150 रुपये किलो तक भी बिक रहा है। ऐसे में लोगों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। एक किलो प्याज लेने वाले लोग अब 100 ग्राम प्याज खरीदकर ही काम चला रहे हैं।
इसके साथ ही होटलों और ढ़ाबों में सलाद की प्लेट से भी प्याज बिल्कुल गायब हो गया है।