पीएमओ की ओर से यह जवाब PM CARES FUND को लेकर मांगी गई सूचना के उत्तर में आया। आपको बता दें कि हर्षा कंदुकुरी नाम की एलएलएम छात्रा ने एक अप्रैल को आरटीआई फाइल कर PM CARES FUND से जुडी कुछ जानकारियां मांगी थी।
मोदी सरकार 2.0 पर जेपी नड्डा का फेसबुक लाइव, कहा— देश को पीएम में भरोसा
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी में लॉ की छात्रा हर्षा ने PM CARES FUND से जुड़े संवैधानिक कार्यों को लेकर आरटीआई फाइल की थी।
आरटीआई में उसने ट्रस्ट डीड और इसके निर्माण व संचालन से जुड़े सरकारी आदेशों, अधिसूचनाओं और परिपत्रों की कॉपी मांगी थी।
29 मई को आरटीआई आवेदन के जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि PM CARES FUND सूचना अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 2 (H) के दायरे में पब्लिक अथॉरिटी नहीं है।
जवाब में यह भी कहा गया कि पीएम केयर फंड के संबंध में कोई भी जानकारी pmcares.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
लॉकडाउन 5.0 हुआ लागू तो पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को मिलेगी छूट! राज्यों ने भेजे ये सुझाव
रेलवे बोर्ड चेयरमैन का बयान- 3840 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में अब तक 52 लाख लोगों ने की यात्रा
जानकारी के मुताबिक pmcares.gov.in पर वह कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है, जो हर्षा नाम की छात्रा ने अपनी आरटीआई में मांगी थी।
PM CARES FUND से जुड़ी जानकारी न देने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले 27 अप्रैल को, पीएमओ ने ही एक आरटीआई आवदेनकर्ता विक्रांत तोगड़ के आवेदन में फंड की जानकारी शेयर करने से मना कर दिया था।
आरटीआई में आवेदक ने PM CARES के फंड के संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय से 12 बिंदुओं पर सूचना मांगी थी।