इस दौरान पीएम मोदी ने 1954 में कुंभ मेले में मची भगदड़ के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने पंडित नेहरू का नाम लिए बिना कहा कि जब इलाहाबाद के सांसद देश के प्रधानमंत्री थे। उस समय कुंभ के मेले में भगदड़ मची थी। इस भगदड़ में हजारों लोग मारे गए थे, लेकिन उस समय की सरकार ने मरने वालों की संख्या छिपाने के लिए एड़ी—चोटी का जोर लगा दिया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने तमाम जोखिम उठाते हुए लाखों की संख्या में मजदूरों को वापस बुलाया। पहले की सरकारें तो हॉस्पिटलों की संख्या का बहाना बनाकर मामले को टाल जाती।
Haryana: दो दिनों में दूसरी बार Earthquake से कांपा Rohtak, 2.8 तीव्रता दर्ज
COVID-19: दिल्ली में Corona की रोकथाम में कारगार साबित होगा Covid Response Plan, ऐसे करता है काम
आपको बता दें कि कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रधानमंत्री इसका शुभारंभ करेंगे। इसके अंर्तगत एक करोड़ से ज्यादा स्थानीय व प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे।