सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली का है। यहां हर दिन कोरोना वायरस के हजारों मामले सामने आ रहे हैं। महामारी के बढते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सहित सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेने वाले है।
PM मोदी इन राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा भी करेंगे। केवल इन 7 मुख्यमंत्रियों से चर्चा की वजह से भी है कि कोरोना के 63 फीसदी सक्रिय मामले इन राज्यों में हैं। यहां रोजाना कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के साथ इस बैठक में महाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और पंजाब के सीएम बैठक करेंगे।