विविध भारत

बाला साहेब ठाकरे को श्रद्घांजलि देने शिवाजी पार्क में सुबह से जुटनी शुरू हुई भीड़

आज बाला साहेब ठाकरे की है 8वीं पुण्यतिथि, शिवाजी पार्क स्थित मेमोरियल पहुंच रहे हैं मुंबई कर
17 नवंबर 2012 में हुई थी बाला साहेब ठाकरे की मौत, शिवसेना पार्टी की थी स्थापित

Nov 17, 2020 / 07:55 am

Saurabh Sharma

People begin to arrive at Balasaheb Thackeray Memorial to pay tribute

नई दिल्ली। आज यानी 17 नवंबर को 2012 को मुंबई के शिवाजी पार्क स्थित बाला साहेब ठाकरे मेमोरियल में मुंबईकर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं। वास्तव में आज शिव सेना के फाउंडर की 8वीं पुण्यतिथि है। उनकी बनाई हुई पार्टी आज मुंबई की सत्ता में है और उनका बेटा उद्घव ठाकरे मुंबई के सीएम हैं। आज ही के दिन 2012 में उनकी मौत हो गई थी। जिसकी वजह से बाला साहेब के समर्थकों का हर साल यहां पर जुटना शुरू हो जाता है। सिर्फ मुंबई से ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग यहां पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आते हैं।

https://twitter.com/hashtag/BalasahebThackeray?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

बाला साहेब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को हुआ था। उसके बाद उन्होंने अपने करियर की शुरूआत एक कार्टूनिस्ट के रूप में की। फिर उन्होंने अपनी पार्टी का गठन किया, जिसका नाम शिवसेना रखा। मौजूदा समय में शिव सेना का कांग्रेस के साथ गठबंधन है और मुंबई की सत्ता में काबिज है। काफी सालों तक शिवसेना एनडीए का हिस्सा भी रही है। इससे पहले फडनवीस की सरकार में शिवसेना का समर्थन था।

Hindi News / Miscellenous India / बाला साहेब ठाकरे को श्रद्घांजलि देने शिवाजी पार्क में सुबह से जुटनी शुरू हुई भीड़

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.