हाल ही में अमरीका के कंसास शहर में एक पालतू डॉग मिसिंग (missing Doggie ) था। हफ्ते भर बाद पता चला कि वो अपने पुराने घर पहुंच गया है जोकि वहां से 90 किलोमीटर दूर था।
सेना की तैयारी से Dragon खामोश, अब समुद्र में Indian Navy की तैयारी से डरा चीन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब कंसास के मकान मालिक माइकल और ब्रिटिनी एक दिन घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके घर के बाहर उनका लैब्राडोर बैठा है। बता दें कि ये फीमेल डॉग है। ब्रिटनी जब कार से बाहर निकली तो अपने कुत्ते को देखकर कहा अरे ये कुत्ता कहां से आ गया?
मकान में रहने वाले किराएदार का था डॉगी क्लियो जब माइकल और ब्रिटनी ने Cleo ( डॉगी का मूल नाम ) की माइक्रोचिप चेक की तो पता चला कि ये उनके घर में उनसे पहले रहने वाले लोगों का डॉगी है। डॉगी के ऑनर ने भी उसके गुम होने की जानकारी फेसबुक पर शेयर की थी। माइकल ने उन्हें बाद में बताया कि वो अपने पुराने घर पर है।
पूर्वोत्तर भारत सहित पश्चिम बंगाल के लिए IMD ने जताई इस बात की आशंका, रेड अलर्ट जारी इस घटना के बाद Drew जोकि क्लियो के मालिक हैं उन्होंने बताया कि उनकी मां और वो क्लियो से बहुत मोहब्बत करते हैं। उन्हें इस बात को जानकर हैरत हुई कि आखिर वो यहां कैसे पहुंच गई।
उन्होंने कहा कि क्यिलो को यहां तक पहुंचने में एक नदी और कई पहाड़ पार करने पड़े होंगे। हालांकि वो ये भी मान रहे हैं कि हो सकता हो कि किसी अनजान से उसे रास्ते में देखा हो। फिर उसका चिप रीड कर उसे यहां छोड़ दिया हो।
बता दें कि इसी तरह का एक मामला मंगोलिया ( Mongolia ) में सामने आया था। इस मामले में बफादार जानवर डॉगी नहीं बल्कि एक ऊंट था। यह ऊंट अपने पुराने मालिक से मिलने के लिए 100 किलोमीटर का सफर तय कर उनके पुरने घर पहुंच गया।