घर में घुस पैंथर ने किया तीन बकरियो का शिकार : ग्रामीणों में दहशत
राजसमंद. मुंडोल में सोमवार शाम दस फीट की दीवार पर छलांग लगाकर घर के बाड़े में घुसे पैंथर ने तीन बकरियों का शिकार कर दिया। करीब आधे घंटे तक पैंथर बाड़े में ही दुबका रहा, जिससे घर के लोगों के साथ समूचे गांव के लोगों में डर व दहशत व्याप्त हो गई। जानकारी के अनुसार मुंडोल निवासी अमरसिंह के मकान के परिसर में बकरियां बंधने का बाड़ा है, जहां करीब साढ़े सात बजे पैंथर करीब 10 फीट की दीवार फांस कर घुस आया। करीब आधे घंटे तक पैंथर बाड़े में ही बंधी दो बकरियों का शिकार कर दिया। बाद में एक बकरी को उठाकर जंगल की तरफ भाग गया। इसके साथ ही बड़ी तादाद में ग्रामीण एकत्रित हो गए और ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल पिंजरा लगवा कर उसे पकडऩे की मांग की है।
पिंजरा लगाकर पकड़ेंगे मुंडोल में पैंथर के बाड़े में घुसने की सूचना मिली। इस पर एक बार वन्यकर्मी मौके पर भेज दिए, मगर अब उसे पकडऩे के लिए मंगलवार सुबह पिंजरा लगाकर उसे पकडऩे के प्रयास किए जाएंगे। कुमार स्वामी गुप्ता, उपवन संरक्षक वन विभाग राजसमंद
राजसमंद. बोरज ग्राम पंचायत में जिला कलक्टर आनंदी ने राजस्व शिविर का अवलोकन करने के बाद ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुई। साथ ही विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलक्टर ने ग्रामीणों की एक एक समस्या सुनी और उसके बाद संबंधित अधिकारियों को खास निर्देश दिए। कलक्टर ग्रामीणों के राजस्व से संबंधित विवादों को सुना तथा एसडीएम- तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे गंभीरतापूर्वक कार्रवाई कर ग्रामीणों को राहत प्रदान करें। इस दौरान जिला परिषद सीईओ गोविंदसिंह राणावत, उपखंड अधिकारी राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, पंचायत समिति राजसमंद के विकास अधिकारी मधुसूदन रत्नू, सरपंच मीना सालवी सहित कई अधिकारी, कार्मिक एवं ग्रामीण मौजूद थे।