हमले में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस हमले में 7 गांव वाले जख्मी हो गए। इसके अलावा पाकिस्तान ने मेंढर इलाके में एक के बाद एक कई मोर्टार दागे हैं। इसमें कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी हमले में 15 से ज्यादा ग्रामीण घायल हुए हैं। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों को शुरुआती इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए जम्मू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।
ये भी पढ़ें: मानसून: यूपी-बिहार समेत देश के इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया
पाकिस्तान ने अचानक गोलीबारी शुरू की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी रेंजर्स ने डब्बी गांव में सड़क निर्माण में लगे जेसीबी को निशाना बनाते हुए उस पर मिसाइल दाग दी। पाकिस्तान की तरफ से एक दो नहीं बल्कि चार मिसाइल दागी गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक पाकिस्तान अचानक गोलाबारी और हमले शुरू कर दिए हैं। जिसमें सीमा से सटे गांव में काम कर रहे लोगों को ख़ासा नुकसान पहुंचा है। लोगों की मानें तो बिना उकसावे के ही पाकिस्तान ने गोलीबारी शुरू कर दी है।वहीं भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की कई चौकियां उड़ा दी है। भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद चौकियां उड़ाई गई हैं। सेना ने सीमा पर गस्ती तेज कर दी है।
जम्मू-कश्मीर में 6 आतंकी ढेर
गौरतलब है कि पिछले दिनों आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में एक साथ कई जगहों पर हमला बोला था। लेकिन भारतीय जवानों ने 5 घंटों के भीतर 6 आतंकियों को ढेर कर दिया था। श्रीनगर, पुंछ समेत कई इलाकों में आतंकियों ने ग्रेनेड फेंके थे। लेकिन सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को ढेर कर दिया।