पाली से आई गंगा देवी और पार्टी ने ‘तेरह ताल नृत्य’ और बारां से आए शिवनारायण एवं उनके दल ने ‘चकरी नृत्य’ से सभी का मन हर्षित किया। जयपुर के जीतू भवई के भवई नृत्य और दिल्ली के अनीसुद्दीन और उनके दल ने चरी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इससे पहले कार्यक्रम के प्रारंभ में राजस्थान पर्यटक स्वागत केन्द्र की उप निदेशक दीपाली शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर राजस्थान की दिल्ली में संयुक्त आवासीय आयुक्त रिंकू मीना और जनसंपर्क अधिकारी डाॅं. शिवराम मीना, पर्यटक स्वागत केन्द्र के पर्यटन अधिकारी मनोज शर्मा, सहायक निदेशक श्री छत्रपाल यादव सहित अन्य कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम के उद्घोषक अलवर के खेमेन्द्र सिंह थे।