ऑक्सीजन बाहर भेजी जा रही उन्होंने कहा कि हमारी ऑक्सीजन सप्लाई चेन को उत्तर प्रदेश में भेज दिया गया है। भाजपा राज्यों में आपूर्ति पूरा करने के लिए हमारे यहां से ऑक्सीजन बाहर भेजी जा रही है। ममता ने सवाल उठाया कि ऐसे में हमें ऑक्सीजन कहां से मिलेगी? गौरतलब है कि ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर पीएम मोदी ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की है। इस बैठक में ममता बनर्जी शामिल नहीं हुईं। पीएम ने सभी मुख्यमंत्रियों से राज्यों के हालात पर चर्चा की है।
चुनावी सभाओं को रद्द किया गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण निर्वाचन आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल में बाकी बचे चरणों के चुनाव प्रचार में वाहन रैलियों एवं पदयात्रा आदि पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग चुका है। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी पूर्व-निर्धारित सभी चुनावी सभाओं को रद्द कर दिया। बनर्जी ने कहा कि अब वह ऑनलाइन ही जनता के सामने आएंगी।
ऑनलाइन जुड़ने की अपील की इससे पहले तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से निर्वाचन आयोग के 22 अप्रैल 2021 के आदेश के मद्देनजर वे सभी चुनावी सभाओं को रद्द करतीं हैं। ममता ने लोगों से ऑनलाइन जुड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उनकी ऑनलाइन सभाओं की जानकारी जल्द साझा की जाएगी।