scriptभारत में कोरोना वायरस में 5 और नए मामले, मरीजों की संख्या हुई 89 | Number of coronavirus patients in India increased to 89 | Patrika News
विविध भारत

भारत में कोरोना वायरस में 5 और नए मामले, मरीजों की संख्या हुई 89

भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) की मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 89
मरीजों में से 64 भारतीय, 16 इटली और एक कनाडा का नागरिक है

Mar 13, 2020 / 08:29 pm

Mohit sharma

भारत में कोरोना वायरस में 5 और नए मामले, मरीजों की संख्या हुई 81

भारत में कोरोना वायरस में 5 और नए मामले, मरीजों की संख्या हुई 81

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( coronavirus in India ) की मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को कोरोना ( Coronavirus ) के 6 नए मामले सामने आने के बाद भारत में इस जानलेवा बीमारी से ग्रसित लोगों की संख्या 89 हो गई।

इनमें से 64 भारतीय, 16 इटली के नागरिक और एक कनाडा का रहने वाला है। इनमें केरल के तीन मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस ( Coronavirus symptoms ) के बढ़ते संक्रमण के चलते मुंबई, नवी-मुंबई, नागपुर, पुणे और ठाणे में सभी जिम, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल जैसे सार्वजनिक स्थलों को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं।

जानें प्रियंका गांधी ने लोगों को कोरोना वायरस से बचने की क्या दी सलाह? सोशल मीडिया पर अपलोड किया वीडियो

b931d336-19ea-4743-ac81-e24241d01c78.jpg

आपको बता दें क? कोरोना वायरस ?? ने पूरे देश में दहशत का माहौल पैदा कर रखा है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तेजी के साथ बढ़ती संख्या का आलम यह है कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 20 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं, पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1,34,679 तक पहुंच गया है। जबकि 5000 लोगों की मौत हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO के अनुसार बीते 24 घंटे में दुनिया भर में कोरोना से 321 लोगों की मौत हो गई।

वहीं, कोरोनावायरस के पैर पसारते देख बिहार में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं, और बिहार दिवस के कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं।

सरकार ने सभी स्पोर्ट्स, इवेंट्स और कल्चरल इवेंट को भी रद्द कर दिया है।

आम फ्लू और इंफेक्शन से कैसे अलग हैं कोरोना वायरस के लक्षण, ऐसे करें पहचान

g_3.png
भारत के राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या
क्रम संख्याराज्यमरीज
1दिल्ली

6
2हरियाणा

17
3उत्तर प्रदेश11
4महाराष्ट्र17
5आंध्र प्रदेश

1
6लद्दाख3
7तमिलनाडु

1
8केरल

22
9राजस्थान3
10तेलंगाना1
11जम्मू-कश्मीर2
12पंजाब1
13कर्नाटक7

कोरोना वायरस की चपेट में भारत भी, यूपी और हरियाणा समेत कई राज्यों में घोषित की महामारी

नीतीश मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को हुई बैठक में इस बाबत निर्णय लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोनावायरस को लेकर शुक्रवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई थी।

बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने ऐलान किया कि बिहार सरकार ने कोरोनावायरस को लेकर एहतियातन बड़ा फैसला लिया है।

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग इंस्टीच्यूट, सभी सिनेमा हॉल, जू-पार्क 31 मार्च तक बंद रहेंगे। लेकिन सीबीएसई की परीक्षाएं जारी रहेंगी।

वहीं सरकारी कर्मी भी अल्टरनेट तरीके से इस दौरान दफ्तर आएंगे, ताकि सरकारी दफ्तरों में भीड़ न हो।

 

Hindi News / Miscellenous India / भारत में कोरोना वायरस में 5 और नए मामले, मरीजों की संख्या हुई 89

ट्रेंडिंग वीडियो