scriptनिर्भया मामला : समीक्षा याचिका खारिज होने के बाद राष्ट्रपति के यहा दया चाचिका दाखिल करेगा दोषी | Nirbhaya Rape Case Convict mercy petition file to President | Patrika News
विविध भारत

निर्भया मामला : समीक्षा याचिका खारिज होने के बाद राष्ट्रपति के यहा दया चाचिका दाखिल करेगा दोषी

Nirbhaya Rape Case राष्ट्रपति को दया याचिका देंगे दोषी
दोषियों के वकील ने कोर्ट से मांगा 3 हफ्ते का वक्त
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की दोषी अक्षय की याचिका

Dec 18, 2019 / 02:39 pm

धीरज शर्मा

nirbhaya_1.jpg
नई दिल्ली। निर्भया रेप मामले ( Nirbhaya rape case ) में मृत्युदंड की सजा पाए चार में से एक दोषी अक्षय की समीक्षा याचिका बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी। सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए साफ कहा है कि जांच और ट्रायल के दौरान किसी भी तरह की कोई खामी नहीं थी। ऐसे में अक्षय की याचिका को खारिज कर दिया गया।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सबकी नजरें पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं। जहां से चारों दोषियों को डेथ वारंट जारी किया जाएगा। वहीं दोषी अब राष्ट्रपति के यहां दया याचिका दाखिल करेगा।
Chandrayaan3 की टीम से बाहर हुई मिशन चंद्रयान-2 की प्रोजेक्ट डायरेक्टर, चौंका देगी पीछे की वजह

https://twitter.com/ANI/status/1207210066782257152?ref_src=twsrc%5Etfw
आपको बता दें कि दोषी अक्षय के वकील ए.पी सिंह ने बताया कि वो क्यूरेटिव पिटीशन दायर करेंगे और इसके साथ ऐसे 17 केस के उदाहरण देंगे जिनमें फांसी को उम्रकैद में बदला गया है।
सिंह ने बताया कि क्यूरेटिव पिटीशन के बाद ही उनकी तरफ से दया याचिका लगाई जाएगी।

दोषी के वकील ए.पी सिंह की तरफ से दया याचिका के लिए तीन हफ्ते का वक्त मांगा है। जबकि सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि एक हफ्ते का वक्त मिलता है।

Hindi News / Miscellenous India / निर्भया मामला : समीक्षा याचिका खारिज होने के बाद राष्ट्रपति के यहा दया चाचिका दाखिल करेगा दोषी

ट्रेंडिंग वीडियो