scriptजेल में ऐसे कट रहे हैं निर्भया के दोषियों के समय, ये कैदी हैं उनके साथ | Nirbhaya Accused fear in Tihar Jail | Patrika News
विविध भारत

जेल में ऐसे कट रहे हैं निर्भया के दोषियों के समय, ये कैदी हैं उनके साथ

निर्भया के दोषियों को फांसी देने की अटकलें तेज
खौफ में जी रहे हैं निर्भया के सभी दोषी

Dec 12, 2019 / 01:45 pm

Kaushlendra Pathak

file photo
नई दिल्ली। हैदराबाद गैंगरेप और एनकाउंटर के बाद अब सबकी निगाहें निर्भया के दोषियों पर टिकी हैं। दोषियों की फांसी को लेकर देशभर में हलचल तेज हो गई है। चारों दोषियों को तिहाड़ लाया जा चुका है और जेल प्रशासन भी तैयारियां करता नजर आ रहा है। ऐसे भी निर्भया के सभी दोषी भय में जी रहे हैं और उनका सुबह शाम मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्भया के सभी दोषियों को अलग अलग सेल में रखा गया है। इनके साथ हम उम्र के दो-दो कैदियों को रखा गया है। इनके साथ ऐसे कैदियों को रखा गया है जो स्वभाव से उग्र नहीं हैं और उनका व्यवहार अच्छा है। उन कैदियों को इन्हें समझाने-बुझाने के लिए कहा गया है। इतना ही नहीं सभी दोषी लगातार खबरों पर भी नजर बनाए हुए हैं और भय के साये में जी रहे हैं।
बताया जा रहा है कि तिहाड़ में जहां फांसी दी जाती है, उस कक्ष की सफाई चल रही है। ऐसा तभी किया जाता है जब किसी कैदी को फांसी जल्द ही लगने वाली हो। हालांकि, इस पर अब भी जेल प्रशासन कुछ भी साफ-साफ कहने से इनकार कर रहा है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जेल प्रशासन को अभी तक राष्ट्रपति भवन से कोई पुष्टि नहीं आई है कि दया याचिका खारिज हुई है या नहीं। उनका कहना है कि यह सभी प्रक्रिया जेल मैनुअल के अनुसार है। कहा यह भी जा रहा है कि दोषियों ने डर के कारण खाना-पीना तक छोड़ दिया है। हालांकि, जेल प्रशासन लगातार उनपर नजरें बनाई हुई है। अब देखना यह है कि इन दोषियों को फांसी दी जाती है या फिर कुछ और विकल्प सामने आता है?

Hindi News / Miscellenous India / जेल में ऐसे कट रहे हैं निर्भया के दोषियों के समय, ये कैदी हैं उनके साथ

ट्रेंडिंग वीडियो