मुनसुख की हत्या की बात कबूली एनआईए ने चार दिन पहले संतोष शेलार (Santosh Shelar) नाम के शख्स को गिरफ्तार करा था। उसका संबंध प्रदीप शर्मा से बताया गया है। इस मामले को लेकर एनआईए प्रदीप शर्मा से पूछताछ कर रही है। संतोष शेलार ने मनसुख हिरेन की हत्या (Mansukh Hiren Murder Case) के मामले में खुद के शामिल होने की बात कबूली है। संतोष शेलार 21 जून तक एनआईए की हिरासत में हैं।
सूत्रों का कहना है कि प्रदीप शर्मा को एनआईए ने अपनी हिरासत में लिया है। उन्हें पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई है। इससे पहले भी एनआईए संतोष शेलार और आनंद जाधव को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले को लेकर अब तक चार पुलिस वालों को बर्खास्त करा गया है। इनमें से सचिन वझे, सुनील माने, रियाज काजी और कांस्टेबल विनायक शिंदे शामिल है।
सचिन वाजे के करीबी हैं प्रदीप शर्मा प्रदीप शर्मा को सचिन वाजे का करीबी माना जाता है। सचिन वाजे एंटीलिया मामले में मुख्य आरोपी है। अभी वह जेल में कैद है। एंटीलिया मामले में प्रदीप शर्मा पर सचिन वाजे की सहायता करने का आरोप है।
क्या है पूरा मामला इस साल 24-25 फरवरी की रात दक्षिण मुंबई के पैडर रोड पर बने एंटीलिया के बाहर एक स्कॉर्पियो गाड़ी लावारिस स्थिति में पाई गई थी। 25 फरवरी की दोपहर पुलिस ने कार से 20 जिलेटिन विस्फोटक की छड़े पाई गईं। इस मामले की जांच उस दौरान मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच में तैनात सचिन वाजे कर रहे थे। बाद में एनआईए को जांच का जिम्मा सौंपा गया। पांच मार्च को इस स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन का शव मिला। महाराष्ट्र एटीएस ने मनसुख की हत्या का मामला दर्ज किया। इस मामले में एनआईए ने 13 मार्च को सचिन वाजे को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दोनों मामलों की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपा गया।