अन्तरराष्ट्रीय मजदूर दिवस: इन देशों में मजदूरी नहीं मजबूरी का दंश झेल रहे श्रमिक
2016 में 1,432 सड़क दुर्घटनाएं
एक रिपोर्ट के अनुसार 2016 से, नागालैंड में 1,432 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 122 लोगों की जान चली गई, जबकि 956 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में होने वाली मौतों की संख्या में कमी लाने के लिए हमें जागरुकता का परिचय देना होगा, जिसमें दोपहिया वाहन सवारों को हेलमेट और चार पहिया वाले वाहनों पर सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा नियमित रूप से टायरों की जांच व गाड़ी के ब्रेक आदि की भी जांच करानी होगी। बता दें कि कोहिमा में यह वर्कशॉप क्षेत्रीय परिवहन विभाग की ओर से आयोजित की गई थी।
ट्रंप और किम की मुलाकात के लिए सिंगापुर का चयन, अमरीकी राष्ट्रपति ने मांगा सुझाव
क्या कहती है एनसीआरबी की रिपोर्ट
बीते साल आई एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा मामले तमिलनाड़ु(69,059) में सामने आए थे इसके बाद कर्नाटक में (44,011), महाराष्ट्र (42,250) मध्यप्रदेश (40,859) और केरल में (39,014) इतने मामले सामने आए। इस सूची में तमिनाडु से पहले उत्तर प्रदेश का नाम भी शामिल है। इन हादसों का सबसे ज्यादा शिकार दो पहियां वाहन चलाने वाले लोग होते है।