scriptममता मीम केस: सुप्रीम कोर्ट ने प्रियंका शर्मा को दी जमानत, अब मांगनी होगी माफी | Mamta Meem case: Supreme court granted bail to Priyanka Sharma now will demand apology | Patrika News
विविध भारत

ममता मीम केस: सुप्रीम कोर्ट ने प्रियंका शर्मा को दी जमानत, अब मांगनी होगी माफी

प्रियंका को अब जेल से रिहा होने के बाद माफी मांगनी होगी
भाजपा युवा मोर्चा की नेता ने ममता का मीम फेसबुक पर पोस्‍ट किया था
मीम पोस्‍ट करने के बाद प्रियंका को हावड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था

May 14, 2019 / 02:31 pm

Dhirendra

mamta-sc

ममता मीम केस: सुप्रीम कोर्ट ने प्रियंका शर्मा को दी जमानत, अब मांगनी होगी माफी

नई दिल्‍ली। ममता बनर्जी मीम केस मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने पहले के फैसले में संशोधन करते हुए भाजपा युवा मोर्चा की नेता प्रियंका शर्मा को सीधे जमानत देने का निर्देश दिया है। संशोधित फैसले के मुताबिक प्रियंका शर्मा को जमानत मिलने के बाद मीम फेसबुक पर पोस्‍ट करने के लिए सीएम ममता बनर्जी से माफी मांगनी होगी। सुप्रीम कोर्ट ने प्रियंका के वकील एनके कौल को बुलाकर माफी मांगने की शर्त हटाने और रिहा होने के बाद माफी मांगने की जानकारी दी।
https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
पहले दी थी सशर्त जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने प्रियंका की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई के बाद पहले सशर्त जमानत देने का आदेश दिया था। यानि मीम पोस्‍ट करने के लिए पहले प्रियंका शर्मा को माफी मांगनी होगी उसके बाद जमानत पर छोड़ने का आदेश सुनाया था। लेकिन कुछ देर बाद उसमें संशोधन करते हुए अदालत ने सीधे जमानत देने का फैसला सुनाया दिया।
https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw
इस तरह के मीम शेयर करने से बचें

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट की वकेशन बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा था कि इस तरह के मीम शेयर नहीं किए जाने चाहिए थे। इस काम के लिए प्रियंका को माफी मांगने की जरूरत है। बता दें कि प्रियंका ममता बनर्जी का छेड़छाड़ वाला फोटो शेयर करने के आरोप मे 10 मई से जेल मे हैं।
प्रिंयका की मां ने जताई खुशी
सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के प्रियंका की मांग राज कुमार शर्मा ने खुशी का इजहार किया है। उन्‍होंने कहा कि मेरी बेटी ने कोई गलती नहीं की थी। अब मैं अपनी बेटी के आने का इंतजार कर रही हूं।

Hindi News / Miscellenous India / ममता मीम केस: सुप्रीम कोर्ट ने प्रियंका शर्मा को दी जमानत, अब मांगनी होगी माफी

ट्रेंडिंग वीडियो