scriptकैप्टन अमरिंदर सिंह ने ईद के मौके पर किया बड़ा ऐलान, मालेरकोटला पंजाब का 23वां जिला बना | Malerkotla Became 23rd District Of Punjab | Patrika News
विविध भारत

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ईद के मौके पर किया बड़ा ऐलान, मालेरकोटला पंजाब का 23वां जिला बना

500 करोड़ रुपये की लागत से यहां पर एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। 12 कारोड़ की लागत से लड़कियों का कॉलेज बनेगा।

May 14, 2021 / 12:23 pm

Mohit Saxena

amrinder singh

amrinder singh

नई दिल्ली। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ईद के मौके पर बड़ा ऐलान किया है। मालेरकोटला पंजाब का 23वां जिला बन गया है। शुक्रवार को इस नए जिले के लिए डीसी की नियुक्ति की घोषणा की गई है। कैप्टन ने मालेरकोटलावासियों को तोहफा देते हुए कहा कि शेर मोहम्मद खान के नाम पर 500 करोड़ रुपये की लागत से यहां पर एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी।
12 करोड़ रुपये की लागत से लड़कियों के लिए एक और कॉलेज स्थापित किया जाएगा। एक बस स्टैंड, एक महिला थाना भी बनेगा, जिसे सिर्फ महिला कर्मचारी ही चलाएंगी।

https://twitter.com/capt_amarinder/status/1393063460548710400?ref_src=twsrc%5Etfw
मलेरकोटला में आने की बहुत इच्छा थी
ईद के मौके पर कैप्टन ने वर्चुअल समारोह का आयोजन किया है। लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि उनकी ईद के मौके पर मलेरकोटला में आने की बहुत इच्छा थी, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाए। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के अनुसार मलेरकोटला पटियाला रियासत का हिस्सा रहा है। उनके बुज़ुर्गों के मालेरकोटला के नवाब के साथ बहुत बेहतर संबंध रहे हैं।
पंजाब का एकमात्र मुस्लिम बहुल क्षेत्र

गौरतलब है कि मालेरकोटला पंजाब का एकमात्र मुस्लिम बहुल क्षेत्र है। ऐसा कहा जाता है कि मालेरकोटला के नवाब शेर मोहम्मद खान ने सरहिंद के सूबेदार का विरोध करते हुए श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद की थी। इसका उन्होंने जमकर विरोध किया था। इस कारण पंजाब के इतिहास में उनका एक सम्मानित स्थान है।

Hindi News / Miscellenous India / कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ईद के मौके पर किया बड़ा ऐलान, मालेरकोटला पंजाब का 23वां जिला बना

ट्रेंडिंग वीडियो