जानकारी के मुताबिक उद्धव सरकार लॉकडाउन की श्रृंखला को खत्म करने के मूड में नही है। लॉकडाउन 4 के बाद अब लॉकडाउन पांच ( Lockdown – 5 ) भी जल्द घोषित करने की योजना पर काम कर रही है।
Corona Expert डॉ. दीप्तेंद्र सरकार का दावा – ममता सरकार Sweden-Taiwan मॉडल पर जीतना चाहती है जंग Uddhav Government के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक लॉकडाउन 4 की तुलना में लॉकडाउन पांच में महाराष्ट्र सरकार बड़े पैमाने पर ढील दे सकती है। कंटेनमेंट जोन ( Containment Zone ) को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्र में सहूलियत प्रदान किए जाने की संभावना है। ऑटो रिक्शा, टैक्सी, छोटी दुकान, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, वाक इन पार्क, कार्यालय जाने आदि को शुरू करने की सशर्त ढ़ील धीरे धीरे मिल सकती है।
बता दें कि देशभर में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों के बीच शुक्रवार को महाराष्ट्र में 2682 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा 62 हजार के पार हो गया। अब राज्य में कुल 62,228 संक्रमित हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 116 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई है। यह राज्य में एक दिन में सबसे ज़्यादा लोगों की मौत का आंकड़ा है। इसके साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या 2098 हो गई है।