रत्नागिरी ( Ratnagiri ) के जिला कलेक्टर बीएन पाटिल ने बताया है कि चिपलून में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए दो एयरफोर्स के हेलीकॉप्टरों की मदद ली जाएगी। इसके साथ ही नेवी की सात रेस्क्यू टीमें और एनडीआरएफ की दो टीमों को भी लोगों को मदद मुहैया करवाने के लिए लगाया गया है।
लोगों ने सीएम से मांगी मदद चिपलून शहर में इतनी भारी बारिश हुई है कि चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। शहर में मौजूद बस डिपो भी पूरी तरह से जलमग्न है। शहर में रहने वाले लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं। कई लोगों ने ट्विटर पर सीएम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ( CM Udhhav Thackeray ) से मदद मांगी है। घर लगभग डूब चुके हैं और लोग एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा पा रहे हैं। भारी बारिश और पानी भरने के चलते यातायात भी ठप है।