scriptलोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण में नॉर्थ ईस्ट में बंपर वोटिंग, पश्चिम बंगाल में 81 फीसदी मतदान | Lok Sabha Elections 2019: Voting begins for 91 seats in 20 states for | Patrika News
विविध भारत

लोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण में नॉर्थ ईस्ट में बंपर वोटिंग, पश्चिम बंगाल में 81 फीसदी मतदान

पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान
सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर
चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Apr 17, 2019 / 10:20 pm

Mohit sharma

loksabha 2019

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार को मतदान हुआ । 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोट डाले गए। इस दौरान देश के कुछ हिस्सों में ईवीएम के खराब होने की शिकायतें भी दर्ज की गईं। वहीं कुछ जगहों पर हिंसक झड़पें भी हुईं। खूनी संघर्ष में आंध्र प्रदेश में टीडीपी कार्यकर्ता की मौत हो गई। जबकि महाराष्ट्र में नक्सलियों ने बम ब्लास्ट किया। इस सबके बीच पूर्वोत्तर में और पश्चिम बंगाल में बंपर वोटिंग हुई। त्रिपुरा में 82 फीसदी, मणिपुर में 78 फीसदी तो असम में 68 फीसदी मतदान हुआ। वहीं पश्चिम बंगाल में 81 फीसदी वोट डाले गए। ताजा आंकड़ों के मुताबिक यूपी में 60 फीसदी मतदान हुआ है। तेलंगाना में 60 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। वहीं बिहार में 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। वहीं आंध्र प्रदेश में 66 फीसदी वोटिंग हुई। सभी सीटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पोलिंग बूथों पर बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बल तैनात थे। बता दें कि 91 सीटों पर हुए मतदान में 1, 279 प्रत्याशी मैदान में हैं। 91 सीटों पर 14 करोड़ 20 लाख से ज्यादा मतदाता हैं। बता दें कि 18 अप्रैल को 13 राज्यों में 97 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान होगा।

राजनीतिक दलों ने की वोट डालने की अपील, मोदी-राहुल बोले- इसलिए करें मतदान

लोकसभा चुनाव 2019

पहले चरण का मतदान

 
 

राज्यमतदान प्रतिशत
त्रिपुरा81.8 %
मणिपुर78.2 %
नागालैंड78 %
मिजोरम60 %
असम68 %
सिक्किम69 %
अरुणाचल प्रदेश66%
मेघालय67.16%
तेलंगाना60 %
उत्तराखंड57.85 %
आंध्र प्रदेश66 %
उत्तर प्रदेश63.69%
बिहार50 %
छत्तीसगढ़56 %
पश्मिम बंगाल81 %
ओडिशा68%
महाराष्ट्र56%
जम्मू-कश्मीर54.49%
केन्द्र शासित प्रदेश
अंडमान और निकोबार70.67%
लक्षद्वीप66%
चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 91 सीटों पर डाले गए वोटों की जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश में शाम 5 बजे तक 60 फीसदी मतदान

बिहार में शाम 5 बजे 50.26% मतदान
मेघालय में शाम 5 बजे तक 62% मतदान

असम में 68 फीसदी मतदान

त्रिपुरा में 81.8 % मतदान

मणिपुर में 78 फीसदी मतदान

नागालैंड में 78 % मतदान

मिजोरम में 60% मतदान
सिक्कम में 69 % मतदान

महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक 55.26% मतदान

तेलंगाना में शाम 5 बजे तक 60 फीसदी मतदान

पश्चिम बंगाल में 2 सीटों पर शाम 5 बजे तक 81.26 फीसदी मतदान
कूच बिहार में 81.94 फीसदी मतदान

अलीपुरद्वार में 81 फीसदी मतदान

आंध्र प्रदेश में 66 फीसदी मतदान

छत्तीसगढ़ में 56 फीसदी मतदान

जम्मू में 67.39 फीसदी मतदान

बारामूला में 39 फीसदी मतदान
2014 लोकसभा चुनाव में बारामूला में 69.17 % मतदान

2014 लोकसभा चुनाव में जम्मू 38.5 % मतदान

https://twitter.com/hashtag/IndianElections2019?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
उत्तर प्रदेश में शाम 5 बजे तक 60 % वोटिंग

मुजफ्फरनगर में शाम 5 बजे तक 62.29 % मतदान
गौतमबुद्धनगर में शाम 5 बजे तक 58.63 % मतदान

गाजियाबाद में शाम 5 बजे तक 55 .20 % मतदान

सहारनपुर में शाम 5 बजे तक 63% मतदान

बिहार में शाम 5 बजे तक 51 फीसदी मतदान
औरंगाबाद में 49.41 % मतदान

गया में 48.66 % मतदान

नवादा में 48.41 % मतदान

उत्तर प्रदेश में 8 सीटों पर 3 बजे तक 50.85% मतदान

-सहारनपुर में 53 % मतदान
बिजनौर में 50.51 % मतदान

गौतमबुद्धनगर में 50. 43 % मतदान

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में 3 बजे तक 68. 4 फीसदी मतदान

मेघालय में 3 बजे तक 55 % मतदान
मिजोरम में 3 बजे तक 55.1 % मतदान

नागालैंड में 3 बजे तक 68 % मतदान

उत्तराखंड में 3 बजे तक 46.59 % मतदान

तेलंगाना में 48.46 % मतदान

यूपी की आठ सीटों पर 1 बजे तक 39 फीसदी मतदान
-मुजफ्फरनगर सीट पर 37.60 प्रतिशत
-सहारनपुर में 41.60 प्रतिशत
-बिजनौर में 40
-बागपत में 38 प्रतिशत
-कैराना में 39.80
-गौतम बुद्ध नगर में 38.60 प्रतिशत
-मेरठ में 40.60 प्रतिशत मतदान

बिहार में 1 बजे तक 33.5 मतदान —

– औरंगाबाद- 34.60
– गया- 33
– नवादा- 37
– जमुई- 29
उत्तराखंड में 1 बजे तक 41 प्रतिशत मतदान


– टिहरी गढ़वाल— 40.60 प्रतिशत

– गढ़वाल— 38.51 प्रतिशत
– अल्मोड़ा— 36.70 प्रतिशत
– नैनीताल— 48.02 प्रतिशत
– हरिद्वार— 48.59 प्रतिशत

– जम्मू-कश्मीर के बारामूला 35.52 प्रतिशत मतदान
– सिक्किम संसदीय क्षेत्र में 39.08 प्रतिशत मतदान
– मिजोरम में 46.5 प्रतिशत मतदान
https://twitter.com/hashtag/IndiaElections2019?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/IndiaElections2019?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
दिग्गजों की किस्मत दांव पर

चुनाव के पहले चरण में कांग्रेस और भाजपा समेत तमाम राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। पहले चरण के लिए हुए मतदान में जिन बड़े नेताओं की तकदीर ईवीएम में बंद हुई है, उनमें केंद्र सरकार में मंत्री वीके सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, हंसराज अहीर, किरण रिजीजू, और कांग्रेस की रेणुका चौधरी समेत हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी शामिल हैं। पूर्व क्रिकेटर और तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हैदराबाद में मतदान केंद्र संख्या 71 पर अपना वोट डाला है।
https://twitter.com/hashtag/IndiaElections2019?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

महाराष्ट्र में गढ़चिरौली नक्सल हमला, मतदान स्थल के पास किया विस्फोट

कई जगहों पर हिंसक झड़प

वहीं, कई जगहों से हिंसक झड़प की खबरें भी सामने आईं। आंध्र प्रदेश में टीडीपी और YSR कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच कई जगहों पर हिंसक झड़प हुई है, जिसमें एक टीडीपी नेता की मौत भी हो गई । वहीं पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में खूनी संघर्ष हुआ। जबकि पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुर्के को लेकर विवाद हुआ।

बिहार के डुमरियागंज में मिला बम

बिहार की गया सीट के डुमरिया क्षेत्र से बम बरामद किया गया। बम मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह बम डुमरिया इलाके के एक गांव से मिला। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आपको बता दें कि बिहार के औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में हो रहे मतदान के दौरान 70़.66 लाख से ज्यादा मतदाताओं के लिए 7,486 मतदान केंद्र बनाए गए थे।

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली आईईडी धमाका

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलवादियों ने आईईडी धमाका कर दिया । यह धमाका एक पोलिंग बूथ के पास हुआ है।

लोकसभा चुनाव 2019: वोट डालने पहुंची देश की नामचीन हस्तियां, देखें तस्वीरें

 

कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा— इस पार्टी को न करना वोट

सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत—


उत्तर प्रदेश में सुबह 11 बजे तक मतदान —

सुबह 9 बजे तक मतदान —

बिहार: गया सीट पर मतदान जारी, डुमरिया क्षेत्र में बम मिलने से मचा हड़कंप

सुबह 9 बजे तक मतदान—

https://twitter.com/hashtag/LokSabhaElections2019?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इन सीटों पर कड़ा मुकाबला

मतदान के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर सीट से राष्ट्रीय लोक दल के अजित सिंह का मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार संजीव बालियान से है। वहीं, यूपी की ही प्रतिष्ठित सीट बागपत से अजीत सिंह के बेटे जयंत चौधरी की टक्कर भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह से है। बिजनौर सिंह से गठबंधन प्रत्याशी मलूक नागर को भाजपा प्रत्याशी कुंवर भारतेंद्र चुनौती दे रहे हैं, यहां कांग्रेस के टिकट पर पूर्व बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी चुनाव लड़ रहे हैं। बात बिहार की करें तो यहां जमुई सीट से लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के सांसद पुत्र चिराग पासवान उम्मीदवार हैं।

 

https://twitter.com/hashtag/LokSabhaElections2019?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इन राज्यों में मतदान—
चुनाव के पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, नगालैंड, असम, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। वहीं, उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों (बिजनौर, मेरठ, बागपत, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, नोएडा और गाजियाबाद)। इसके साथ बिहार की 4 सीटों (नवादा, जमुई और औरंगाबाद, गया ) जबकि असम की 5 और महाराष्ट्र की 7 सीटों समेत ओडिशा की 4 और पश्चिम बंगाल की 2 सीटों के लिए मतदान हुआ।

चार राज्यों में विधानसभा चुनाव

इनके साथ-साथ आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भी मत डाले गए। ओडिशा विधानसभा के लिए भी पहले चरण का मतदान हुआ।

https://twitter.com/hashtag/LokSabhaElections2019?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

23 मई को घोषित किए जाएंगे चुनावी नतीजे

पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ । 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। आपको बता दें कि इस बार लोसभा चुनाव 7 चरणों में है। चुनावी नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे।

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

Hindi News / Miscellenous India / लोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण में नॉर्थ ईस्ट में बंपर वोटिंग, पश्चिम बंगाल में 81 फीसदी मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो