पीएम मोदी ने मिशन फिट इंडिया की शुरुआत करते हुए कहा कि अगर लोगों का बॉडी होगा फिट तो माइंड भी होगा हिट। इस बात को केंद्र में रखते सभी को इस मिशन से जोड़ा होगा।
हेल्दी इंडिया की दिशा में बढ़े कदम PM मोदी ने मिशन फिट इंडिया कार्यक्रम में कहा कि आज देश को जरूरत है कि फिट इंडिया को जन आंदोलन बनाने की। साथ ही स्पोर्ट्स में जो युवा खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहे हैं, उससे उनका हौसला बढ़ेगा।
पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने जीवन को बेहतर बनाने के मकसद से इसे खेल से जोड़ने का निर्णय लिया है। मोदी बोले कि फिटनेस सिर्फ शब्द नहीं है, बल्कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए जरूरी शर्त है।
बता दें कि हाल में फिट इंडिया मूवमेंट पर सरकार को सलाह देने के लिए एक समिति का गठन किया गया था। समिति में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए), राष्ट्रीय खेल संघ (एनएसएफ), सरकारी अधिकारी, निजी निकाय और प्रसिद्ध फिटनेस हस्तियों को इसमें शामिल किया गया।
खेल एवं युवा मामलों की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक राष्ट्रव्यापी आंदोलन की राष्ट्रव्यापी शुरुआत शारीरिक गतिविधियों और खेलों को नागरिकों के दैनिक जीवन में शामिल करेगी। ताकि उनकी शारीरिक फिटनेस और कल्याण में सुधार किया जा सके।
खेल एवं युवा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), आईओए, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ, अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ और भारतीय साइक्लिंग महासंघ जैसे राष्ट्रीय खेल महासंघों के सदस्यों को इसमें शामिल किया जाएगा।
केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू इस समिति के अध्यक्ष हैं. इसके अलावा इसमें निजी इकाइयों को भी शामिल किया गया है।