Kisan Andolan: रेल रोको अभियान के चलते रद्द हुई कई ट्रेनें, कुछ रूट में किया गया बदलाव
Kisan Andolan रेल रोको अभियान के चलते थमें कई ट्रेनों के पहिए
रेलवे ने कुछ ट्रेनों के मार्ग में किया बदलाव
सबसे ज्यादा असर पंजाब से आने-जाने वाली ट्रेनों पर पड़ा
नई दिल्ली। कृषि कानून ( Farm Law ) को लेकर सरकार और किसानों के बीच चल रहा तनाव 85वें दिन भी जारी है। 10 दौर से ज्यादा बार बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई नतीजा सामने नहीं आया है। यही वजह है कि किसानों ने आंदोलन ( Kisan Andolan ) को और तेज करने के लिए 18 जनवरी को रेल रोको अभियान ( Rail Roko Andolan ) का ऐलान किया।
संयुक्त किसान मोर्चा दोपहर 12 से लेकर शाम 4 बजे तक देशव्यापी रेल रोको आंदोलन करेगा. इस दौरान देशभर में हजारों किसान रेल की पटरियों पर बैठेंगे। यही वजह है कि ट्रेनों को या तो रद्द किया गया है या फिर उनके रूट में बदलाव किया गया है।
आपको बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत इसे रेल रोको नहीं बल्कि रेल खोलो अभियान बता रहे हैं। इन ट्रेनों पर पड़ा असर रेल रोको अभियान के चलते सबसे ज्यादा असर पंजाब रूट वाली ट्रेनों पर पड़ा है। मुंबई से पंजाब आने-जाने वाली ट्रेनों को या रद्द किया गया है या फिर उनके मार्ग में बदलाव किया गया।
जिन ट्रेनों के मार्ग बदला है उनमें ट्रेन नंबर…02903, ट्रेन नंबर 02904, ट्रेन नंबर 02925 और ट्रेन नंबर 02926 प्रमुख रूप से शामिल हैं। जवानों की छुट्टियां हुईं रद्द यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से रेलवे हाई अलर्ट पर है। यही वजह है कि जीआरपी और आरपीएफ के जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते एहतियातन, रेलवे ने बुधवार से ही पंजाब में कई ट्रेनों को पहले ही रद्द कर दिया था. साथ ही कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए थे।