scriptनागरिकता कानून के खिलाफ केरल विधानसभा में प्रस्ताव पास, भाजपा ने किया विरोध | Kerala Assembly cm pinarayi vijayan resolution demanding withdrawal of the #caa | Patrika News
विविध भारत

नागरिकता कानून के खिलाफ केरल विधानसभा में प्रस्ताव पास, भाजपा ने किया विरोध

कांग्रेस ने सीएम विजयन के प्रस्ताव का समर्थन किया
सीएम विजयन बोले- धर्मनिरपेक्षता, यूनानियों, रोमन, अरबों का एक लंबा इतिहास
केरल में एक भी डिटेंशन सेंटर नहीं-सीएम विजयन

kerala cm pinarayi vijayan assembly

Dec 31, 2019 / 07:39 pm

Prashant Jha

नागरिकता कानून के खिलाफ केरल विधानसभा में प्रस्ताव पास, भाजपा ने किया विरोध

नागरिकता कानून के खिलाफ केरल विधानसभा में प्रस्ताव पास, भाजपा ने किया विरोध

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। कानून के खिलाफ कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हो रहा है। वहीं केरल विधानसभा में मंगलवार को इस कानून को वापस लेने के लिए प्रस्ताव रखा गया। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (kerala cm pinarayi vijayan) ने विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया। सदन में यह प्रस्ताव पास हो गया।

 

इस दौरान सीएम विजयन ने कहा कि केरल में केरल में धर्मनिरपेक्षता का एक लंबा इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता, यूनानियों, रोमन, अरबों का एक लंबा इतिहास है। ये सभी हमारी धरती पर पहुंचे हैं। हमारी परंपरा समावेशिता की है। विधानसभा को परंपरा को जीवित रखने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बने अजित पवार, मंत्री नहीं बनने से कुछ विधायक नाराज

https://twitter.com/hashtag/CitizenshipAmendmentAct?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कांग्रेस ने प्रस्ताव का किया समर्थन

मुख्यमंत्री ने डिटेंशन सेंटर को लेकर भी बयान दिया। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि केरल में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं बनेगा।

मुख्यमंत्री विजयन की ओर से रखे गए प्रस्ताव का कांग्रेस ने जहां समर्थन किया वहीं भाजपा ने इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए निंदा की। भाजपा विधायक ओ राजगोपाल ने प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि इस कानून में कहीं से किसी धर्म को अलग-थलग करने की चर्चा नहीं है। सिर्फ वोटबैंक के लिए अफवाह उड़ाया जा रहा है न कि संविधान की रक्षा के लिए।

Hindi News / Miscellenous India / नागरिकता कानून के खिलाफ केरल विधानसभा में प्रस्ताव पास, भाजपा ने किया विरोध

ट्रेंडिंग वीडियो