scriptजम्मू-कश्मीर: सीजफायर तोड़ने पर भारतीय सेना का जवाब, मार गिराए 3-4 पाक रेंजर्स | Kashmir: Indian Army killed Four Pak soldiers in Poonch-Rajouri sector | Patrika News
विविध भारत

जम्मू-कश्मीर: सीजफायर तोड़ने पर भारतीय सेना का जवाब, मार गिराए 3-4 पाक रेंजर्स

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू—कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) में किया के संघर्ष विराम का उल्लंघन
पाक सेना ( PAK Army) ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी ( Pakistani ceasefire violations ) की
सेना ने पाकिस्तान की इस हिमाकत का मुहंतोड़ जवाब देते हुए उसके 3 से 4 सैनिकों को मार गिराया

Dec 27, 2019 / 09:12 pm

Mohit sharma

Security forces

जम्मू-कश्मीर: सीजफायर तोड़ने पर भारतीय सेना का जवाब

नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) के पुंछ-राजौरी सेक्टर में फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन ( Pakistani Ceasefire Violations ) किया है।

पाक सेना ने गुरुवार रात को नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की। वहीं, भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस हिमाकत का मुहंतोड़ जवाब देते हुए उसके 3 से 4 सैनिकों को मार गिराया।

आपको को बता दें कि पाकिस्तान ने सीमा पर लगातार फायरिंग कर रहा है। लेकिन इस बार भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दांत खट्टे कर दिए।

इस दौरान जवानों ने पाक चौकिंयों को भी ध्वस्त कर दिया।

दिल्ली में जामा मजिस्द के बाहर प्रदर्शन, जुमे की नमाज से पहले दिल्ली—UP में अलर्ट

 

https://twitter.com/ANI/status/1210489228749967360?ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि पाक सेना ने बुधवार रात उरी डेक्टर में भारी गोलीबारी ( Pakistani firing ) की थी। इस गोलीबारी में भारतीय सेना ( Indian Army ) का एक जवान शहीद हो गया था।

वहीं, भारतीय जवानों ने पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसके दो सैनिकों को मार गिराया था।

सेना के हवाले से आई खबर में बताया गया कि पाकिस्तान सेना ( Pakistan Army ) की ने स्वीकार किया है कि ( pakistan occupied kashmir ) के देवा सेक्टर ( Dewa sector ) में उसके दो सैनिक मारे गए थे।

डीयू में एनपीआर पर भाषण देकर फंसी लेखिका अरुंधती राय, शिकायत दर्ज

 

जबकि बुधवार रात को भी पाकिस्तान ने सीमा ( Line of Control ) पर अचानक गोलीबारी कर दी थी, जिसमें एक स्थानीय भारतीय महिला की भी मौत हो गई थी।

उत्तर भारत में चल रही बर्फीली हवाओं से यातायात प्रभावित, 17 ट्रेनें चल रही लेट

भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सीजफायर के उल्लंघन ( ceasefire violations ) का जवाब देते हुए आर्टिलरी और मोर्टार दागे, जिसमें पाकिस्तान सेना ( Pak Sena ) की चौकियां ध्वस्त हो गई।

 

Hindi News / Miscellenous India / जम्मू-कश्मीर: सीजफायर तोड़ने पर भारतीय सेना का जवाब, मार गिराए 3-4 पाक रेंजर्स

ट्रेंडिंग वीडियो